ओरमांझी में चोरी रोकने को पहरेदारी कर रहे हैं ग्रामीण

ओरमांझी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:00 AM (IST)
ओरमांझी में चोरी रोकने को पहरेदारी कर रहे हैं ग्रामीण
ओरमांझी में चोरी रोकने को पहरेदारी कर रहे हैं ग्रामीण

संसू, ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण रतजगा कर खुद पहरेदारी कर रहे हैं। शकर घाट सिलदीरी ओरमाझी के ग्रामीण पाच-पाच की संख्या में टीम बनाकर रतजगा कर रहे हैं। पहरेदारी में निकले लोग हाथों में लाडी-डंडे व पारंपरिक हथियार लिए लेकर घूम-घूमकर अपने व मोहल्ले की सुरक्षा कर रहे हैं। रतजगा करने के लिए सप्ताह भर के लिए अलग-अलग टीम बना दी गई है। टीम में शामिल लोग रात 12 बजे से सुबह चार बजे भोर तक पहरेदारी कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि चोरी की घटना हुई तो चिंता हुई थी, लेकिन लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इसके बाद बैठक कर चोरी की घटना रोकने के लिए खुद ही पहरेदारी करने का निर्णय लिया गया है। रतजगा कर पहरेदारी करने वाली टीम में अयोध्या साहू, रोहित लाल, अरविंद कुमार बबलू, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, उपेंद्र साहू, सिकेंद्र सिन्हा, अजय कुमार, संतोष पंडित, पारस नाथ सिंह, मनोज पटेल, राजकुमार, अरविंद कुमार, अभिमन्यु तिवारी, ललिता देवी, अजित कुमार, अमित कुमार, मदन साव, मिथलेश साह, अनिल कुमार, आनंद अग्रवाल, प्रदीप कुमार साहू आदि शामिल हैं।

-----

क्यो ग्रामीणों को पहरेदारी करनी पड़ रही

क्षेत्र में पिछले कुछ माह में ही चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अज्ञात चोरों द्वारा दर्जनों घरों को निशाना बनाया जा चुका है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब एनएच-33 फोरलेन के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं एक घर में दो-दो बार चोरी कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के शकर घाट सिलदिरी स्थित एक ही रात एक आर्मीमैन सहित दो घरों में एक ही दिन चोरी की घटना ने लोगों को और भयभीत कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर सभी लोहे का हथियार पकड़े सभी हाप पैंट में थे। इन हाप पैंट चोरों के गैंग को पकड़ना अब पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी