ई-पास के लिए वाहनों की हुई जाच, चेतावनी के बाद छोड़े गए

राच्य परिवहन विभाग के आदेश सभी प्रकार के वाहनों के लिए ई-पास की अनिवार्यता ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:00 AM (IST)
ई-पास के लिए वाहनों की हुई जाच, चेतावनी के बाद छोड़े गए
ई-पास के लिए वाहनों की हुई जाच, चेतावनी के बाद छोड़े गए

संसू, खलारी : राच्य परिवहन विभाग के आदेश, सभी प्रकार के वाहनों के लिए ई-पास की अनिवार्यता लागू करने के लिए खलारी प्रशासन तथा पुलिस रविवार को चौकस रही। अंचल क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्थाई चेकपोस्ट बनाकर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस को तैनात किया गया था। चेकपोस्ट बघमरी, राय तथा धमधमिया में बनाया गया था। वहीं खलारी पुलिस ओवरब्रिज के निकट खलारी-राची मार्ग पर अलग से वाहनों की जाच कर रही थी। इसके अलावा गश्ती दल द्वारा भी बगैर ई-पास आने जाने वालों दोपहिया-चारपहिया वाहनों पर निगाह रखी गई थी। खलारी के दंडाधिकारी रामपुकार प्रजापति और खलारी थाना इंस्पेक्टर अहमद अली घूम-घूमकर चेक पोस्टों का निरीक्षण करते रहे। ई-पास की अनिवार्यता के बावजूद अनेक दोपहिया-चारपहिया वाहन बिना पास घूमते दिखे। पुलिस द्वारा इन्हें रोककर सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। इस क्रम में पुलिस ने कइयों को उठक-बैठक भी कराई। मजिस्ट्रेट रामपुकार प्रजापति ने अपील की है कि बिना ई-पास वाहन लेकर बाहर न निकलें। वहीं, चेतावनी भी दी है कि बिना ई-पास के वाहन लेकर पाए गए तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी तथा वाहन भी जेब्त किया जाएगा। तीनो चेकपोस्टों में तीन शिफ्ट में नौ दंडाधिकारी को ड्यूटी दी गई है। दंडाधिकारी में रमेश गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, विनय कुमार गुप्ता, महबूब आलम, असीत कुमार, बीरेंद्र कुमार गुप्ता, मनीलाल उराव, फैजी आजमी, प्रमोद कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। इंस्पेक्टर अहमद अली ने कहा है कि रविवार को पहला दिन होने के कारण बिना ई-पास छोड़ दिया गया। सोमवार से कार्रवाई की जाएगी। सरकार के गाइउलाइन का हरहाल में पालन करना है।

-----

दो मिनट में ई-पास बनने का दावा फेल, प्रोफाइल पूरा करने में फूल रहा दम

दो मिनट में ई-पास जारी होने का सरकारी दावा फेल होता दिख रहा है। सरकार द्वारा जारी साइट पर ई-पास बनाने में लोगों के दम फूलने लग रहे हैं। किसी तरह लोग यूजर प्रोफाइल भरने वाले पेज तक पहुंच जा रहे हैं, लेकिन वहीं एड्रेस का कॉलम भरने में डिस्ट्रिक्ट का ऑप्शन मिल ही नहीं रहा है। इस कारण ई-पास बनाने में समस्या आ रही है। उन्हें आवश्यक काम से वाहन लेकर बाहर निकलना है उनके लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। ई-पास बनाने वाले साइट को फास्ट और ठीक करने की आवश्यकता है, तभी यह आम जनता के लिए सुलभ होगा।

chat bot
आपका साथी