हरी सब्जियों की कीमत में भारी वृद्धि, एक किलो की जगह एक पाव खरीद रहे लोग; यहां जानें रांची का बाजार भाव

Vegetables Price in Ranchi Market Jharkhand News सब्जियों की कीमत बढ़ने से यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। खेतों में जमा पानी की वजह से तैयार सब्जियां जैसे भिंडी टमाटर लौकी आदि खेत में ही बर्बाद हो रही हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:51 PM (IST)
हरी सब्जियों की कीमत में भारी वृद्धि, एक किलो की जगह एक पाव खरीद रहे लोग; यहां जानें रांची का बाजार भाव
Vegetables Price in Ranchi Market, Jharkhand News सब्जियों की कीमत बढ़ने से यह पहुंच से दूर हो रही है।

तुपुदाना (रांची), जासं। हरी सब्जी, टमाटर व प्याज के दाम में लगातार वृद्धि ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। लोग थैला लेकर बाजार जा रहे हैं और किलो की जगह पाव के हिसाब से सब्जी खरीद कर आ रहे हैं। जून महीने में औसत से ज्यादा लगातार हो रही भारी बारिश से सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो सब्जी उत्पादक क्षेत्र हैं, वहां खेतों में जमा पानी की वजह से तैयार सब्जियां जैसे भिंडी, टमाटर, लौकी आदि खेत में ही बर्बाद हो रही हैं। बहुत सारी सब्जियां सड़ने लगी हैं। इससे अचानक सब्जियों की किल्लत हो गई है और सब्जी के दाम में भारी इजाफा हो गया है। बाहर से आ रही सब्जियों के भरोसे ही रांची का सब्जी बाजार टिका है।

शहर के प्रमुख सब्जी बाजार खादगढ़ा में सब्जी का खुदरा भाव

टमाटर --40 प्रति किलो

पालक --20 प्रति किलो

शिमला मिर्च-- 80 प्रति किलो

फ्रेंच बीन --80 प्रति किलो

फूलगोभी --60 प्रति किलो

बंधा गोभी --40 प्रति किलो

खीरा --30 प्रति किलो

मूली--30 प्रति किलो

नींबू--2 प्रति पीस 

करेला --40 प्रति किलो

झींगी --40 प्रति किलो

नेनुआ --40 प्रति किलो

लौकी --20 प्रति किलो

भिंडी --60 प्रति किलो

पेचकी -40 प्रति किलो

खेखसा- 60 प्रति किलो

ओल -40 प्रति किलो

परवल -40 प्रति किलो

बोदी -40 प्रति किलो

आलू सफेद -15 प्रति किलो

लाल आलू -20 प्रति किलो

प्याज -30 प्रति किलो

शहर के प्रमुख सब्जी बाजार नागा बाबा खटाल में सब्जियों का खुदरा भाव

खीरा -- 30 प्रति किलो

करेला --40 प्रति किलो

भिंडी --40 से 50 प्रति किलो

लौकी --20 प्रति किलो

परवल --40 प्रति किलो

झिंगी --40 प्रति किलो

नेनुआ --40 प्रति किलो

फूलगोभी -60 प्रति किलो

बंधा गोभी -40 प्रति किलो

फ्रेंच बीन -80 प्रति किलो

शिमला मिर्च--100 प्रति किलो

पालक साग- 20 प्रति किलो

टमाटर - 40 प्रति किलो

नींबू छोटा - 2 प्रति पीस

पेचकी  40 प्रति किलो

खेखसा  60 प्रति किलो

ओल  40 प्रति किलो

बोदी  60 प्रति किलो

आलू सफेद  15 प्रति किलो

लाल आलू  20 प्रति किलो 

प्याज 30 प्रति किलो।

chat bot
आपका साथी