सीसीएल के कैंप में 110 कर्मियों को दी गई वैक्सीन

सीसीएल दरभंगा हाउस रांची स्थित डिस्पेंसरी में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:32 AM (IST)
सीसीएल के कैंप में 110 कर्मियों को दी गई वैक्सीन
सीसीएल के कैंप में 110 कर्मियों को दी गई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, रांची : सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची स्थित 'डिस्पेंसरी' में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। शुक्रवार 7 मई को कैंप लगाया गया। इसके बाद अब 10 मई को टीकाकरण कैंप लगेगा। कैंप में 45 वर्ष की आयु से ऊपर सिर्फ सीसीएल कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। शुक्रवार को 110 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने अपने कर्मियों सहित स्टेकहोल्डर्स से आग्रह किया है कि अपने परिवार के योग्य सदस्यों के साथ नजदीकी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का डोज (टीका) अवश्य लें और कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने में योगदान दें। वैक्सीनेशन में सीसीएल सीएमएस प्रभारी, डा. डीकेएल चौहान, डा. आरके सिंह, डा. आरके जायसवाल, डा. अरविद कुमार, नर्स सनर्थी, कंचन एवं अन्य पारा मेडिकल स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा। गौरतलब है कि सीसीएल के दो अस्पतालों केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, रांची एवं केंद्रीय अस्पताल, रामगढ़ में निरंतर कोरोना संक्रमितों का इलाज सीसीएल चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

कॉमन योग प्रोटोकॉल पर वर्कशॉप आज

रेडियो खांची 90.4 एफएम, एनएसएस, रांची विश्वविद्यालय तथा स्कूल ऑफ योग,के संयुक्त तत्वावधान में कॉमन योग प्रोटोकॉल विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन 8 मई को 3:30 बजे किया जाएगा। इसमें एनएसएस के वालंटियर तथा प्रोग्राम आफिसर शामिल होंगे। उदघाटन कुलपति डा. कामिनी कुमार करेंगी। वर्कशॉप में स्कूल आफ योग, रांची विवि की शिक्षिका संतोषी कुमारी कॉमन योग प्रोटोकॉल के बारे में बताएंगी। इस अवसर पर स्कूल ऑफ योग की डायरेक्टर डा. टुलू सरकार, एनएसएस स्टेट हेड डा. ब्रजेश कुमार व रेडियो खांची के निदेशक डा. आनंद ठाकुर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी