आज इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन का डोज जगह जगह दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:45 AM (IST)
आज इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
आज इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, रांची : कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन आ गई है। झारखंड की राजधानी रांची में भी बड़े पैमाने पर संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। फिलहाल ज्यादातर जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही है। कुछ जगहों पर कोवैक्सीन भी दी जा रही है। सरकार व प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग सेंटर्स निर्धारित किए गए हैं। इन सेंटर पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद वैक्सीन के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है। लोग खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए खुद ब खुद ही बढ़चढ़कर वैक्सीन लेने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों का निर्धारण भी इस तरह किया गया है कि सभी क्षेत्र में लोगों को इसकी सुविधा लेने में दिक्कत नहीं हो। लोग इन केंद्रों पर जाकर टीका ले सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन भी अपने टीकाकरण के लिए समय ले सकते हैं। राजधानी व आसपास जिन जगहों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उनकी सूची इस प्रकार है-

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र : अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, रातू, सोनाहातू, सिल्ली, तमाड़,

पंचायत : अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, रातू, सोनाहातू, सिल्ली, तमाड़।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन

रिम्स कोविशील्ड

रिम्स कोवैक्सिन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन

कॉम0 सेन्टर अशोक नगर

सीआइएसएफ

पुलिस लाइन

आइएएस क्लब

आइएमए रांची

यूपीएचसी चुटिया

रेड क्रॉस

नेपाल हाउस

हाई कोर्ट

होटवार जेल

प्रोजेक्ट भवन।

chat bot
आपका साथी