18 से 44 वर्ष तक वाले लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर पर चस्पा की गई सूची, नाम होने पर ही मिल रही इंट्री

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया त्वरित गति से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:35 AM (IST)
18 से 44 वर्ष तक वाले लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर पर चस्पा की गई सूची, नाम होने पर ही मिल रही इंट्री
18 से 44 वर्ष तक वाले लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर पर चस्पा की गई सूची, नाम होने पर ही मिल रही इंट्री

मनोरंजन, रांची : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया त्वरित गति से चल रही है। शनिवार को 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के लिए कुल दस टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इसमें से पांच केंद्र शहरी इलाके में स्थित थे। दूसरे दिन इन सभी केंद्रों पर व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। केंद्र में वैक्सीनेशन लेने वाले लोगों की सूची पहले ही केंद्रों के बाहर चस्पा कर दी गई थी। जिन लोगों के नाम सूची में शामिल थे। उन्हें ही वैक्सीनेशन केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इस कारण केंद्रों पर किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं दिखी। मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर लोग अलग-अलग समय पर टीकाकरण के लिए पहुंचे। इस कारण कहीं भीड़ नहीं हुई। अधिकांश केंद्रों पर अपराह्न तीन बजे तक सभी पंजीकृत लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा। दरअसल वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन शुक्रवार को कुछ केंद्रों में विवाद की शिकायतें सामने आईं। इसे देखते हुए प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए दूसरे दिन मुकम्मल इंतजाम किए।

::::::::::::::

अपनी बारी आने पर ही वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचे, सभी योग्य लोग तय मानक के अनुसार कराएं टीकाकरण

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए प्रशासन की ओर से अलग सेंटर बनाए गए हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही संबंधित लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उपायुक्त ने जिले भर के लोगों से अपील की है कि सभी योग्य लोग तय मानक के अनुसार अपना टीकाकरण कराएं।

chat bot
आपका साथी