Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी में सहस्त्रनाम के मंत्रों से श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर हुआ गुञ्जार

Utpanna Ekadashi 2021 श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर(Sri Lakshmi Venkateswara Temple) में अगहन कृष्णपक्ष की उत्पन्ना एकादशी(Utpanna Ekadashi) को लेकर कई अनुष्ठान हुए। दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। नक्षत्र कुंभ और कर्पूर से बारी-बारी मंगल महाआरती की गई।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:41 PM (IST)
Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी में सहस्त्रनाम के मंत्रों से श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर हुआ गुञ्जार
Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी में सहस्त्रनाम के मंत्रों से श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर हुआ गुञ्जार

रांची जासं। Utpanna Ekadashi 2021: श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर(Sri Lakshmi Venkateswara Temple) में अगहन कृष्णपक्ष की उत्पन्ना एकादशी(Utpanna Ekadashi) को लेकर कई अनुष्ठान हुए। आग्नेय कोण में अर्ध्यपात्र, नैऋत्यकोण में पाद्यपात्र, वायव्यकोण में आचमनपात्र, ईशान में स्नान पात्र तथा मध्य में शुद्धोदक पात्र को स्थापित किया गया। पात्रनिधनम्, मंदिर प्रोक्षण तथा पात्र, घंटा इत्यादि का पूजन हुआ। फिर भगवान का पाद्य, अर्ध्य एवं आचमन कराकर सुरभि मुद्रा करके भगवान का ध्यान करते हुए पात्र परिकल्पम् हुआ।

अर्ध्य, पुष्प, धूप, दीप दिखाकर पुनः आचमन के बाद चँवर डुलाये, व्यजन झले और दर्पण दिखाकर शालिग्राम, भोगमूर्ति एवं शठकोप जी का गंगाजल से अभिषेक हुआ। फिर नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर से बारी-बारी मंगल महाआरती की गई। इसके पश्चात् मंत्रपुष्प में वेद, उपनिषद, शातुमोरई एवं देशिक स्तोत्रों से स्तवन हुआ। फिर स्वस्ति वाचन आदि के पश्चात पुनः आरती की गई।

दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने अपने-अपने कामनानुसार कोई सहस्त्रनाम की अर्चना, तो कोई श्रीलक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए कुंकुम की अर्चना तो कोई भगवान वेंकटेश्वर की अष्टोत्तर शतनाम् की पुष्प अर्चना कराए।

रामअवतार नारसरिया, राकेश चौधरी, प्रदीप नारसरिया, सुशील लोहिया, गौरीशंकर साबू, रंजन सिंह, ओमप्रकाश गांङोदिया, आनंद प्रकाश अग्रवाल, घनश्याम दास शर्मा, रामवृक्ष साहू, विमला शर्मा और उषा साहू की कार्यक्रम में भागीदारी रही।

chat bot
आपका साथी