कवर्ड नालियों की सफाई के लिए ड्रेन सक्शन मशीन का करें इस्तेमाल : सचिव

बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराएं और कवर्ड नालियों की सफाई कराने का निर्देश नगर विकास सचिव ने दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 01:24 AM (IST)
कवर्ड नालियों की सफाई के लिए ड्रेन सक्शन मशीन का करें इस्तेमाल : सचिव
कवर्ड नालियों की सफाई के लिए ड्रेन सक्शन मशीन का करें इस्तेमाल : सचिव

जागरण संवाददाता, राची : बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराएं और कवर्ड नालियों की सफाई के लिए ड्रेन सक्शन मशीन का इस्तेमाल करें। जिन नालियों की सफाई मशीन से नहीं हो सकती, उसे मैनुअली साफ कराएं। ये बातें नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने कही। वे गुरुवार को हिनू व डोरंडा के बीच सड़क किनारे बनाए गए कवर्ड ड्रेन की सफाई का औचक निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने उप नगर आयुक्त शकर यादव को निर्देश देते हुए कहा कि समय काफी कम है। इसलिए एक सप्ताह में अतिरिक्त मैन पावर व मशीन लगाकर बड़े नालों व छोटी नालियों की सफाई कराएं। इसके अलावा सफाई कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के क्रम में उप नगर आयुक्त ने विभागीय सचिव को बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर के अधिकाश इलाके में नालियों की सफाई कराई जा चुकी है। मुख्य सड़कों पर मैकेनिकल स्वीपिंग भी शुरू हो गया है। जल्द ही अतिरिक्त संसाधन लगाकर पूरी सफाई व्यवस्था पूरी की जाएगी। विभागीय सचिव ने कहा कि जिन इलाकों में सफाई हो चुकी है, उसका सत्यापन करा लें, ताकि भविष्य में शहरवासियों व राची नगर निगम को फजीहत न झेलना पड़े। जलजमाव नहीं होगा तो बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा।

दो दिन पूर्व नगर विकास विभाग के सचिव ने सभी नगर निकायों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्री-मानसून बारिश से पहले शहर के बड़े नालों व नालियों की सफाई के साथ-साथ सड़कों की सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था। कहा गया कि इससे लोगों को राहत मिलेगी। काम में तेजी लाने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी