एक सप्ताह में स्ट्रीट लाइट की खामियां दूर होंगी

राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं और कार्यो की समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:30 AM (IST)
एक सप्ताह में स्ट्रीट लाइट की खामियां दूर होंगी
एक सप्ताह में स्ट्रीट लाइट की खामियां दूर होंगी

राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं और कार्यो की समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब हो चुके हैं और बरसात के कारण खासतौर पर खामियां सामने आई हैं। मुख्यालय से समीक्षा में जुड़े अधिकारियों ने इसे एक सप्ताह में खत्म कर लेने का निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता विभाग में अपर सचिव केके मिश्रा ने की। संयुक्त सचिव अरविन्द कुमार मिश्रा ने निकायों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर अपर सचिव ने कार्यपालक पदाधिकारियों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ली जानेवाली योजना से जुड़े प्रस्ताव को मंगलवार शाम तक जमा कराने का निर्देश दिया। संयुक्त सचिव अरविद कुमार मिश्रा ने सभी निकायों से आग्रह किया कि वो तीन अगस्त तक विधानसभा से आए प्रश्नों का उत्तर विभिन्न माध्यमों से विभाग को भेजें। संयुक्त सचिव ने एस्सेल के पदाधिकारियों को भी यह चेतावनी भी दी कि वे लोग सरकारी संस्थान से हैं पर आप अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं।

अहम निर्देश :::

- विधानसभा से जुड़े सवालों का जवाब तीन अगस्त तक विभाग को उपलब्ध कराएं।

- 15वें वित्त आयोग के तहत ली गयी योजनाओं से जुड़े प्रस्ताव मंगलवार शाम तक विभाग को उपलब्ध कराएं।

- विभिन्न योजनाओं हेतु चिन्हित जमीन का अंतर विभागीय हस्तांतरण से संबंधित सूची विभाग को उपलब्ध कराएं।

- प्रधानमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, राज्यपाल सचिवालय और सचिव कार्यालय से मांगी गई सूचनाओं पर नगर निकाय विशेष तत्परता दिखाए।

- एक सप्ताह के अंदर एस्सेल सभी नगर निकायों की खराब लाइट को दुरुस्त करेगा।

chat bot
आपका साथी