झारखंड से राजस्थान ले जाया जा रहा दो टन डोडा जब्त, एक धराया

ाूंटी के मुरहू से राजस्थान डोडा लेकर जा रहे एक ट्रक के साथ एक आरोपित को ओरमांझी थाना पुलिस ने पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:21 PM (IST)
झारखंड से राजस्थान ले जाया जा रहा दो टन डोडा जब्त, एक धराया
झारखंड से राजस्थान ले जाया जा रहा दो टन डोडा जब्त, एक धराया

संसू, ओरमांझी (रांची): खूंटी के मुरहू से राजस्थान डोडा लेकर जा रहे एक ट्रक के साथ एक आरोपित को ओरमाझी थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। राची एसएसपी को मिली गुप्ता सूचना पर पुलिस द्वारा एक जाच टीम बनाकर एनएच-33 फोरलेन किनारे लाइन होटलों में खड़े ट्रकों को तलाशी ली गई। शीतल छाया होटल पर खड़े ट्रकों की तलाशी शुरू हुई, तो वहा खड़े एक 12 चक्का ट्रक आरजे19जीबी-4551 का चालक ट्रक लेकर भागने लगा। उसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर तिरपाल के नीचे चावल से छिपाकर रखा गया 120 बोरा डोडा मिला। पुलिस द्वारा ट्रक के साथ डोडा व 54 बोरा चावल को जब्त किया गया। साथ ही चालक डेडीपानाडा बेरू जोधपुर राजस्थान निवासी दिनेश विशनोई को गिरफ्तार कर लिया गया।

-----

अंतरराज्यीय गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चालक ही ट्रक का मालिक है और एक लाख रुपये में भाड़ा पर डोडा लेकर जा रहा था। प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा व ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से डोडा के अवैध कारोबार से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पता चला है। उसे पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डोडा की खेफ पकड़ने वाली टीम में डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ एएसआई संजय दास, सदानंद, बलेंद्र, आरक्षी देवेंद्र उराव, सुजीत कुमार, अविनाश कुमार शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, हेमंत कुमार यादव, अमित कुमार, सुरेश कुमार यादव, चालक रंजीत कुमार सिंह व गृहरक्षक दिनेश कुमार यादव शामिल थे। ग्रामीण् एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस द्वारा दूसरे राज्यों ले जाने के दौरान डोडा की खेप को लगातार पकड़ा जा रहा है। इससे पूर्व भी ओरमाझी पुलिस द्वारा कंटेनर में ले जा जाए जा रहे डोडा को पकड़ा गया था।

chat bot
आपका साथी