रातू में बाइक की टक्कर में शिक्षक सहित दो की मौत

रातू थाना क्षेत्र के केवला मोड़ गुडू के पास सोमवार की दोपहर हुई दो बाइक की टक्कर में शिक्षक सहित दो लोगों ी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:45 PM (IST)
रातू में बाइक की टक्कर में शिक्षक सहित दो की मौत
रातू में बाइक की टक्कर में शिक्षक सहित दो की मौत

संसू, रातू : रातू थाना क्षेत्र के केवला मोड़ गुडू के पास सोमवार की दोपहर हुई दो बाइक की टक्कर में शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक श्रवण महतो 30वर्ष पिता बूंदी महतो हिसरी महतो टोली निवासी और तिगरा टिकरा टोली निवासी पंकज गोप 28वर्ष पिता रामवृत गोप की बाइक में केवला मोड़ के गंगाटोली के पास सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग दोनों घायलों को तुरंत आटो में लेकर सीएचसी रातू पहुंचे। सीएचसी पहुंचते-पहुंचते श्रवण महतो की मौत हो गई। वहीं, पंकज गोप की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। श्रवण महतो की बाइक पर पीछे बैठे एक अन्य शिक्षक बसंत तिर्की मोरहाबादी राची भी थे, उन्हें हल्की चोटें आई है। लेकिन नर्वस होने के कारण कुछ बता नहीं पा रहा था।

----

बिना हेलमेट के थे दोनों बाइक चालक

बिना हेलमेट के थे बाइक चालक जिस वक्त दुर्घटना घटी उस वक्त दोनों बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर हेलमेट होता तो दोनों बच सकते थे, क्योंकि दोनों के सिर पर ही चोट आई है।

---

स्कूल खुलने के बाद योगदान देकर वापस लौट रहे थे

कृषक उच्च विद्यालय गडरी गुडू में श्रवण महतो शिक्षक थे। आज लंबे समय बाद विद्यालय खुला था। इसी क्रम में वह विद्यालय में योगदान दिए थे। स्कूल बंद होने के बाद वह घर जाने के लिए निकले थे। इसी क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उनकी मौत हो गई।

-------

सड़क हादसे में चार लोग जख्मी

संसू, बेड़ो : बेड़ो थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के समीप राची-गुमला मुख्य मार्ग पर सोमवार को दिन में लगभग साढ़े बारह बजे दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कमरूल कालोनी हाजी चौक रातू निवासी 45 वर्षीय इस्लाम अंसारी, चकमे बुढ़मू निवासी 52 वर्षीय बसीर खान, सिमलिया रातू निवासी 25 वर्षीय मो. जुबेर और निगनी कुंबाटोली लोहरदगा निवासी राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्रामीणों ने बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डा. कुसुम लता ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल इस्लाम अंसारी व बसीर खान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी