रातू में दो घरों में चोरी के बाद लगाई आग

संसू रातू रातू थाना क्षेत्र में चोरों ने आम जनता के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। चोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:30 AM (IST)
रातू में दो घरों में चोरी के बाद लगाई आग
रातू में दो घरों में चोरी के बाद लगाई आग

संसू, रातू : रातू थाना क्षेत्र में चोरों ने आम जनता के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। चोर चोरी करने के बाद घर में आग लगाकर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। रातू तथा आसपास के क्षेत्र में चोरी के बाद आग लगाने की यह चौथी घटना है। शनिवार रात भी पिर्रा सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले भूतपूर्व सैनिक राजेश कुमार के फ्लैट में रहने वाले दो किराएदारों के घर में चोरी करने के बाद घर में आग लगा दी गयी। इससे घर मालिक सहित किराएदारों का काफी नुकसान हुआ है। इस चोरी व आगजनी में चोरों के हाथ नौ लाख रुपये के जेवरात, दो लाख रुपये नकद के अलावा कई कीमती सामान का नुकसान हुआ है। इस मामले में मकान मालिक राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। क्या है घटना : राजेश कुमार के फ्लैट में पांच किरायेदार रहते हैं। इसमें से एक किरायेदार बाहर गए हुए थे। दूसरा किरायेदार उसी मकान में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर उपर वाले तल्ले में सोने चले गए। राजेश कुमार ने बताया कि पांच दिसंबर सुबह 3.44 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में आग लगी है। तुरंत वह अपने भाइयों के साथ अपने फ्लैट में पहुंचे। वहां पहुंचने पर पाया कि घर का मुख्य चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस भी पहुंच गई। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। अंदर जाने पर पाया कि किरायेदार सुमित कुमार के घर का सभी सामान जला हुआ है और आलमारी खुली पड़ी है। ऊपर जाने पर पाया कि प्रेम कुमार गुप्ता के घर का भी सारा सामान चोरी हो चुका है और बचा हुआ सामान जला हुआ है। घटनाओं के खुलासे के लिए ग्रामीण एसपी मोहम्मद नौशाद आलम ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है। इस टीम में दो डीएसपी और थाना प्रभारियों को रखा गया है।

chat bot
आपका साथी