चतरा में जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, राजधर साइडिंग में आगजनी में थे शामिल Chatra News

Jharkhand Hindi News Chatra Crime Update पिपरवार थाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि जेजेएमपी संगठन के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों 2017 में हुई आगजनी की घटना में शामिल थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:26 PM (IST)
चतरा में जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, राजधर साइडिंग में आगजनी में थे शामिल Chatra News
Jharkhand Hindi News, Chatra Crime Update पिपरवार थाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी।

बचरा (चतरा), जासं। जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को चतरा की पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साल 2017 में राजधर साइडिंग में आगजनी की घटना में ये दोनों शामिल थे। टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह व पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेजेएमपी संगठन के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियो में शंकर गुप्ता पिता खेदन साव और तबारक मियां पिता रफीक मियां दोनों बड़गांव थाना टंडवा के निवासी हैं। पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी जेजेएमपी संगठन के लिए काम करते हैं।

वर्ष 2017 में पिपरवार के राजधर साइडिंग में आगजनी करने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना में दोनों शामिल थे। इसको लेकर पिपरवार थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। इस घटना में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, अवर निरीक्षक कन्हैया यादव, कमलेश तिर्की, उपेंद्र नारायण सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी