उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार, एक माह पहले अपह्रत लड़की भी बरामद

Jharkhand Crime News एसडीपीओ राजेश कुजूर के नेतृत्व में महुआडांड़ थाना पुलिस ने बुधवार को अहले सुबह अक्सी जंगल से छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:06 PM (IST)
उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार, एक माह पहले अपह्रत लड़की भी बरामद
उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार। जागरण

महुआडांड़ (लातेहार), संसू। एसडीपीओ राजेश कुजूर के नेतृत्व में महुआडांड़ थाना पुलिस ने बुधवार को अहले सुबह अक्सी जंगल से छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों में नसीम अंसारी पिता कयूम अंसारी, ग्राम लुरगुमी, वर्तमान पता फुलवार बगीचा व राम प्रसाद लोहरा पिता सुरेंद्र लोहरा, ग्राम बासकरचा, दोनों थाना महुआडांड जिला लातेहार का नाम शामिल हैं।

इस संबंध में महुआडांड एसडीपीओ ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो उग्रवादी महुआडांड थाना क्षेत्र स्थित अक्सी जंगल में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर अभियान चलाकर उक्त दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस दौरान नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छगराही से नसीम अंसारी के द्वारा एक माह पूर्व अपहृत की गई एक लड़की को भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। वही दोनों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल, प्रतिबंधित बोर 7.65 एम.एम. का 7 गोली, पिट्ठू जिसमें वर्दी एवं अन्य समान रखा हुआ, टीवीएस बाइक व देशी पिस्तौल बनाने की सामग्री और अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल, मोबाइल सेट बरामद हुए।

गिरफ्तार उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दोनों उग्रवादियों पर कई थानों में दर्जनों मामले हैं दर्ज

एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के महुआडांड क्षेत्र के एरिया कमांडर नसीम अंसारी कई कांडो में वांछित हैं। नसीम अंसारी पर पूर्व से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें मुख्य रूप से महुआडांड थाना में कांड संख्या 43/10, 8/13, 29/16, 44/20, 33/21, 41/21, 44/20, बारेंसाढ़ थाना कांड संख्या 01/20 तथा नेतरहाट थाना में कांड संख्या 3/17 एवं 6/18 कुल दस मामले दर्ज है। वही राम प्रसाद लोहरा पर महुआडांड थाना में कांड संख्या 33/21 एवं 41/21 कुल दो मामला दर्ज हैं।

चार थाना क्षेत्र में मचा रखा था आतंक, आतंक का पर्याय बन गया था एरिया कमांडर नसीम अंसारी

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के महुआडांड क्षेत्र के एरिया कमांडर नसीम अंसारी लातेहार जिले के चार थाना क्षेत्र महुआडांड, गारू, नेतरहाट एवं बारेसाढ़ में आतंक मचा रखा था। इसकी गिरफ्तारी होने से जहां एक ओर आम नागरिकों को राहत मिली है तो वहीं प्रशासन का सिरदर्द भी कम हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के द्वारा कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

जिसमें वर्तमान में मुख्य रूप से ग्राम जंगसी चैनपूर में बन रहे 132/33 के.वी. का पावर ग्रिड में गाड़ी जलाने एवं फायरिंग करने, ग्राम तम्बोली के नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के अलावे विकास योजनाओं का कार्य कर रहे ठीकेदारों एवं ईंट भट्टा मालिकों से जबरन लेवी वसूली करने का कार्य शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छगराही की रहने वाली एक युवती का एरिया कमांडर नसीम अंसारी के द्वारा एक माह पूर्व अपहृरण कर लिया गया था एवं जबरन साथ रख कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। लड़की के स्वजनों के द्वारा डर से इसकी सूचना थाने तक को नहीं दिया गया।

मिनी गन फैक्टरी का भी हुआ उद्भेदन

गिरफ्तार उग्रवादी राम प्रसाद लोहरा के निशानदेही पर महुआडांड थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का भी उद्भेदन किया है। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राम प्रसाद लोहरा अपने घर पर ही मिनी गन फैक्टरी लगा रखा था। जहां कई हथियार भी मिले। एसडीपीओ ने बताया कि महुआडांड़ थाना में कांड संख्या 52/21 एवं 53/21 धारा 25 (1बी)/26/35 आर्म्स एक्ट, धारा 366/ 376 भादवि एवं 17 सी. एल.ए. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ महुआडांड थाना प्रभारी असीम रजक, पुअनि करण कुमार यादव समेत जिला पुलिस बल के जवान एवं सैफ के जवान शामिल थे

chat bot
आपका साथी