Jharkhand Crime: खूंटी में 550 ग्राम अफीम के साथ दो धराए, छह लाख रुपये बरामद

Jharkhand Crime अड़की थाना की पुलिस ने दो युवकों को 550 ग्राम अफीम और छह लाख चार हजार 70 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रौकन मुंडा और लक्ष्मण स्वांसी शामिल हैं। इसकी जानकारी खूंटी जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:54 PM (IST)
Jharkhand Crime: खूंटी में 550 ग्राम अफीम के साथ दो धराए, छह लाख रुपये बरामद
अड़की थाना की पुलिस ने दो युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।

खूंटी, जासं । अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु व तिनतिला के आसपास जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दो युवकों को 550 ग्राम अफीम और छह लाख चार हजार 70 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अड़की थाना क्षेत्र के मारंगबुरू टोला माईलचिगी के रहने वाले 28 वर्षीय रौकन मुंडा और बगड़ी टोला गिरजाटोली के रहने वाले 35 वर्षीय लक्ष्मण स्वांसी शामिल हैं। इसकी जानकारी खूंटी जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी।

उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों के सूचना के आलोक में मारंगहादा स्थित सीआरपीएफ 133 बटालियन के अधिकारी व जवानों के साथ अड़की थाना की पुलिस टीम द्वारा अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु व तिनतिला के आसपास जंगल इलाका में नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान बंटिया व चाटुमहुटुव के बीच चाडाडीह के तरफ से तेज गति से आ रहे मोटरसाईकिल को सशस्त्र बल द्वारा आवश्यक जांच के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास अफीम एवं नकद राशि बरामद किया गया। अफीम व नकद राशि को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से बरामद सामान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से 550 ग्राम अफीम 550, छह लाख चार हजार सत्तर रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक अफीम तौलिने वाले इक्लट्रोनिक मशीन और दो मोबाईल फोन बरामद किया है। नक्सलियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, मारंगहादा स्थित सीआरपीएफ 133 बटालियन के उप समादेष्टा हामिद खान, निरीक्षक बलजीत कुमार सिंह, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, अड़की थाना के पुअनि शिवम राज व सुशांत सुंडी, मारंगहादा थाना पुअनि प्रदीप सवैयां और सीआरपीएफ 133 बटालियन मारंगहादा के सशस्त्र बल व अड़की थाना सैट सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी