राज्य की अनूठी सभ्यता संस्कृति का पर्व है टुसू

नामकुम प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के जरेया मैदान में टुसू मेला सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST)
राज्य की अनूठी सभ्यता संस्कृति का पर्व है टुसू
राज्य की अनूठी सभ्यता संस्कृति का पर्व है टुसू

नामकुम : नामकुम प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के जरेया मैदान में टुसू मेला सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विभिन्न गावों के ग्रामीण आकर्षक टुसू चौडल के साथ मेला में शामिल हुए। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एफसी कोचा टोली एवं अजित ब्रदर्स बुंडू के बीच खेला गया। इसमें कोचा टोली की टीम दो गोल से विजयी रही। वहीं, महिला वर्ग में हुआगहातु की टीम ने नामकुम को हराया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलिबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख रीता रजनी कुजूर, रामपुर मुखिया महादेव मुंडा, खिजरी मुखिया रामोतार केरकेट्टा, राजाउलातू मुखिया पुरगुन सुरीन ने विजेता कोचा टोली की टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये, उपविजेता बुंडू की टीम को 70 हजार रुपये एवं तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीम को क्रमश: 21 हजार, बालिका वर्ग में विजेता हुआगहातु की टीम को 5 हजार, उपविजेता नामकुम की टीम को 3 हजार देकर सम्मानित किया। वहीं, आकर्षक टुसू चौडल के लिए अनगड़ा दीपाटोली को प्रथम पुरस्कार 6 हजार, हुआगहातु को द्वितीय 5 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि राच्य की अनूठी सभ्यता संस्कृति एवं परंपरा का पर्व है टुसू। कोलिबिरा विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि टुसू पर्व हम सब में आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस दौरान दोनों विधायक ने ग्रामीणों के साथ नगाड़ा ढोल बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। सफल आयोजन में पंसस रामेश मुंडा, सुगन कुजूर, पूर्व मुखिया सरस्वती देवी, सिलास टूटी, फ्लेश बैठा, विकास मुंडा, सोनू राम मुंडा आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी