झारखंड के चतरा में TSPC उग्रवादियों ने कोयला लदे दो हाइवा को फूंका

तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नामक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ने सोमवार रात कोयला लदे दो हाइवा वाहनों में आग लगा दी। लंबे अंतराल के बाद टीएसपीसी ने इस तरह के घटना को अंजाम दिया है। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाइपास सड़क पर स्थित सरनापट्टी गांव के समीप हुई है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:24 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:24 AM (IST)
झारखंड के चतरा में TSPC उग्रवादियों ने कोयला लदे दो हाइवा को फूंका
झारखंड के चतरा में TSPC उग्रवादियों ने कोयला लदे दो हाइवा को फूंका। जागरण

चतरा/टंडवा, जासं । तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नामक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ने सोमवार की रात कोयला लदे दो हाइवा वाहनों में आग लगा दी। लंबे अंतराल के बाद टीएसपीसी ने इस तरह के विध्वंसक घटना को अंजाम दिया है। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाइपास सड़क पर स्थित सरनापट्टी गांव के समीप हुई है। जानकारी के अनुसार आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का दो हाइवा वाहन जेएच13एफ 8313 एवं जेएच 01डीयू 0915 आम्रपाली कोल परियोजना से फुलबसिया रेलवे साइडिंग में कोयला लेकर जा रही थी।

इसी दौरान हथियार बंद उग्रवादी आ धमके और वाहन को रुकवाया तथा चालक -उपचालक उतारकर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे कोयला सहित दोनों वाहन पूरी तरह जल गए। घटना की सूचना मिलते ही टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

घटना से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में दहशत हैं तथा कोयला धुलाई कार्य बाधित हो गई हैं। घटना स्थल पर टीएसपीसी के उत्तरी-दक्षिणी सीमांत एरिया कमेटी के अमरजीत के नाम से एक हस्तलिखित पर्चा छोड़ा गया है। जिसमे घटना की जिम्मेदारी ली है और कोल व्यवसायियों ,ट्रांसपोर्टरों एवं उत्खनन कार्य मे लगे कंपनियों को फौजी करवाई की चेतावनी दी है। कहा है कि संगठन के बगैर सहमति के कार्य किया गया, तो अंजाम और बुरा होगा। पर्चा में कहा गया कि स्थानीय लोगो को नब्बे प्रतिशत रोजगार दिए जाए।

chat bot
आपका साथी