हटिया से बापूधाम मोतिहारी, सहरसा और पटना के लिए ट्रेनों का होगा परिचालन

रेलवे की ओर से दीपावली और छठ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 07:04 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 07:04 AM (IST)
हटिया से बापूधाम मोतिहारी, सहरसा और पटना के लिए ट्रेनों का होगा परिचालन
हटिया से बापूधाम मोतिहारी, सहरसा और पटना के लिए ट्रेनों का होगा परिचालन

जागरण संवाददाता राची : रेलवे की ओर से दीपावली और छठ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इसमें हटिया से बापूधाम मोतिहारी एवं हटिया से सहरसा के लिए वन वे (सिर्फ एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन चलेगी, जिसका टिकट शुक्रवार के दूसरे सत्र या शनिवार से मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं पटना के लिए तीन ट्रेनों का परिचालन 10 नवंबर से होगा। इसमें हटिया- पटना इस्लामनगर , राची -पटना -जनशताब्दी और हटिया -पटना -पूíणया कोर्ट का परिचालन होगा । ये ट्रेनें 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी । शनिवार से टिकटों का रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा।

08 नवंबर को ट्रेन संख्या 08007 हटिया - बापूधाम मोतिहारी वन वे (सिर्फ एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन (केवल एक ट्रिप) चलेगी।

इसका ये होगा रूट

हटिया प्रस्थान 14:00 बजे

राची आगमन 14:15 बजे

रांची से प्रस्थान 14:25 बजे

मुरी आगमन 15:25 बजे प्रस्थान बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 16:30 बजे

धनबाद प्रस्थान 18:50 बजे

जसीडीह प्रस्थान 21:30 बजे

बरौनी प्रस्थान 01:10 बजे

समस्तीपुर प्रस्थान 02:25 बजे

मुजफ्फरपुर प्रस्थान 04:20 बजे

बापूधाम मोतिहारी आगमन सुबह 06:00 बजे होगा।

इस ट्रेन में पार्सल वैन के 01 कोच एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी के 09 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 08 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 22 कोच होंगे।

---------------

9 को हटिया सहरसा ट्रेन का होगा परिचालन : वही 9 नवंबर को ट्रेन संख्या 08009 हटिया - सहरसा वन वे (सिर्फ एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन (केवल एक ट्रिप) चलेगी।

हटिया प्रस्थान सुबह 10 बजे

राची आगमन 10:15 बजे

रांची से प्रस्थान 10:25 बजे

मुरी प्रस्थान 11:32 बजे

बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 12:35 बजे

गोमो प्रस्थान 13:45 बजे

कोडरमा प्रस्थान 15:02 बजे

गया प्रस्थान 17:05 बजे

पटना आगमन 19:15 बजे

सहरसा आगमन 01:00 बजे

इस ट्रेन में जनरेटर कार के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 17 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 21 कोच होंगे।

----------------

रात्रि 10 बजे खुलेगी सहरसा के लिए ट्रेन

09 को ही ट्रेन संख्या 08015 हटिया - सहरसा वनवे (केवल एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन (केवल एक ट्रिप) चलेगी।

हटिया प्रस्थान 22:00 बजे

राची आगमन 22:15 बजे

बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:30 बजे

गोमो आगमन 01:40 बजे

गया आगमन 04:45 बजे

पटना आगमन 07:15 बजे

सहरसा आगमन 13:00 बजे होगा।

इस ट्रेन में जनरेटर कार के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 17 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 21 कोच होंगे।

8 से 10 नवंबर के बीच इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

पटना जाने वाली ट्रेनें 30 नवंबर तक रोजाना चलेंगी

chat bot
आपका साथी