Top Ranchi News of the Day, 6th July 2020, लालू पर कोरोना का खतरा, होम क्‍वारंटाइन युवती की मौत, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, पहली सोमवारी, नक्‍सली की हत्‍या

Top Ranchi News of the Day 6th July 2020. पढ़ें सोमवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:44 PM (IST)
Top Ranchi News of the Day, 6th July 2020, लालू पर कोरोना का खतरा, होम क्‍वारंटाइन युवती की मौत, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, पहली सोमवारी, नक्‍सली की हत्‍या
Top Ranchi News of the Day, 6th July 2020, लालू पर कोरोना का खतरा, होम क्‍वारंटाइन युवती की मौत, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, पहली सोमवारी, नक्‍सली की हत्‍या

रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 6th July 2020 - सोमवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। लालू पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बिहार से लौटी होम क्‍वारंटाइन में रह रही युवती की मौत हो गई है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। पहली सोमवारी पर भक्‍तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। टीएसपीसी उग्रवादियों ने कुख्‍यात नक्‍सली मोहन यादव की हत्‍या कर दी है। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

राजद सुप्रीमो पर लालू पर कोरोना का खतरा, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अभी अपनी गंभीर बीमारियों का रिम्‍स में इलाज करवा रहे हैं। रिम्‍स में कोविड वार्ड के पास ही उनका वार्ड है। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी सुखदेवनगर थाना का जवान है। वह लालू की सुरक्षा में तैनात था। यह भी बताया जा रहा है कि वह छुट्टी लेकर गांव बिहार गया हुआ था। गांव से वापस आने के बाद उसका कोरोना टेस्‍ट किया गया। इसमें वह पॉजिटिव पाया गया।

बिहार से लौटी 18 साल की युवती की मौत, 11 दिन से होम क्‍वारंटाइन में थी

खूंटी जिले के रनिया प्रखंड के मरचा गांव में 11 दिनों से होम क्‍वारंटाइन में रह रही 18 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई। सोमवार दोपहर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम से पूर्व शव का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतका के पिता बिरसा टोपनो ने बताया कि मृतका 11 दिन पूर्व ही जहानाबाद बिहार से वापस लौटी थी। बिहार से लौटने के बाद तोरपा में उसका स्वास्थ्य जांच हुआ था। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था।

भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, मनाई जयंती

जनसंघ के संस्‍थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। पूरे प्रदेश में भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें याद किया और उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। झारखंड भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय में प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119वीं जयंती पर प्रदेश कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दिल्‍ली के सरकारी आवास में मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा रांची के आसपास के इलाकों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्‍यामा प्रसाद की जयंती मनाई।

पहली सोमवारी पर भक्‍तों ने की भोले बाबा की पूजा

सावन के पहले सोमवार को मंदिरों को न खोलने के सरकारी आदेश का रांची में असर दिखा। पहाड़ी मंदिर समेत कई बड़े मंदिर बंद रहे। भक्‍तों ने बाहर से ही भगवान शिव की आराधना की। हालांकि कुछ छाेटे मंदिरों में भक्‍त पूजा करते दिखे। बूटी मोड़ के किसी भी मंदिर में लोग दरवाजे पर पूजा करते हुए शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए नहीं दिखे। कोकर शिव मंदिर के अंदर से एक पुजारी लोगों से दूध आदि लेकर शिवलिंग पर चढ़ाता नजर आया। प्रतिष्ठित पहाड़ी मंदिर में जिला प्रशासन की देखरेख में पंडित ने पूजा अर्चना किया।

कुख्यात नक्सली मोहन यादव की टीएसपीसी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या की

कुख्यात नक्सली मोहन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रविवार देर रात बुढ़मू थाना क्षेत्र के जंगली इलाका में मोहन यादव की लाश बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में टीपीसी उग्रवादियों द्वारा इसकी हत्या की गई है। शव के पास एसएलआर का मैगज़ीन, गोलियां, पाउच, नक्सल साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी