Covid Vaccination: रामगढ़ में आज 9000 लोगों को लगेगी कोविशिल्ड वैक्सीन, सभी सेंटरों में कोरोना की भी होगी जांच

Covid Vaccination झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को सुबह 10 बजे से कुल 36 सेंटरों में 9000 लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। सभी सेंटरों में कोरोना जांच भी की जाएगी। आज सभी सेंटरों में कोविशिल्ड का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:40 AM (IST)
Covid Vaccination: रामगढ़ में आज 9000 लोगों को लगेगी कोविशिल्ड वैक्सीन, सभी सेंटरों में कोरोना की भी होगी जांच
रामगढ़ में आज 9000 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन विभिन्न केंद्रों पर लगाई जाएगी।

रामगढ़,जासं। झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को सुबह 10 बजे से कुल 36 सेंटरों में 9000 लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। सभी सेंटरों में कोरोना जांच भी की जाएगी। आज सभी सेंटरों में कोविशिल्ड का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। रामगढ़ जिले में अब कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। रामगढ़ जिले को कोरोना मुक्त रखने के लिए प्रतिदिन कोरोना जांच व टीकाकरण का कार्य भी जारी है। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि यदि लोग सावधानी बरतते रहें तो कोरोना से संक्रमित होने से बचा जा सकता है। लोग कोविड नियमों का पालन जरूर करें।

जिले में अबतक मिले 13912 मामले

रामगढ़ जिले में अभी तक कोरोना जांच अभियान में तीन लाख 67 हजार 1935 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें से मात्र 13 हजार 911 लोग ही संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से 13 हजार 716 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना से 196 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं गत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक रामगढ़ जिले के करीब पांच लाख 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंट लाइन वर्कर्स सहित विभिन्न वर्ग आयु के लोगों को पहला व दूसरा डोज का टीका लगाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी