अदिवासियों का अस्तित्व बचाने के लिए जनगणना में सरना धर्म कोड लागू करे केंद्र सरकार : गीता कोड़ा

Political News सरना धर्म कोर्ड(Sarna Dharm Code) पर पश्चिम सिंहभूम(West Singhbhum) की सांसद गीता कोड़ा(Geeta Koda) ने लोकसभा(Lok Sabha) मे केंद्र सरकार(Central Government) से इसे लागू करने की मांग की। गीता कोड़ा ने कहा की आज सांसद से कहना पड़ रहा है कि आदिवासी(Tribal) का अस्तित्व खतरे में है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 02:49 PM (IST)
अदिवासियों का अस्तित्व बचाने के लिए जनगणना में सरना धर्म कोड लागू करे केंद्र सरकार : गीता कोड़ा
अदिवासियों का अस्तित्व बचाने के लिए जनगणना में सरना धर्म कोड लागू करे केंद्र सरकार : गीता कोड़ा

रांची (राज्य ब्यूरो)। Political News: सरना धर्म कोर्ड(Sarna Dharm Code) पर पश्चिम सिंहभूम(West Singhbhum) की सांसद गीता कोड़ा(Geeta Koda) ने लोकसभा(Lok Sabha) मे केंद्र सरकार(Central Government) से इसे लागू करने की मांग की। गीता कोड़ा ने कहा की बड़े दुख के साथ आज सांसद से कहना पड़ रहा है कि आदिवासी(Tribal) जो भारत के मूल निवासी है, आज उनका अस्तित्व खतरे में है। इनकी पहचान, इनकी संस्कृति(Culture), इनकी भाषा(Language) ख़त्म होने के कागर पर है। सरकार(Government) इस ओर गंभीर नहीं है, केवल योजना बना लेने से उनका भला नहीं होने वाला।

उन्होंने कहा की झारखंड सरकार(Jharkhand Government) ने बीते वर्ष विधानसभा से सर्वसम्मति से सरना धर्म कोड के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। आज सदन से केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि सरकार अपने आप को आदिवासी का हितैशी कहती है, तो उनके हित में काम भी करना होगा। आदिवासी खतरे में है। इनकी भाषा की रक्षा करने के लिए आने वाले जनगणना में सरना धर्म कोड को मान्यता दी जाए, तब जाकर हम आदिवासियों की संस्कृति को बचा पाएंगे।

chat bot
आपका साथी