भारत बंद सफल बनाने को गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निकाली रैली, व्यापारियों से मांगा समर्थन
ई- वे बिल की वैद्यता घटाने व GST के जटिल कानून के विरोध में बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने समर्थन रैली निकाली। जालान रोड में लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की।
रांची, जासं । ई- वे बिल की वैद्यता घटाने व GST के जटिल कानून के विरोध में बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने समर्थन रैली निकाली। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जालान रोड में लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिशन ने बंद के समर्थन की बात कही। लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक बिंदुल वर्मा ने कहा कि ई-वे बिल की वर्तमान व्यवस्था व्यवसाय को बर्बाद करने वाली है, सभी परिवहन व्यवसायी एकजुटता से विरोध करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिदेव यादव ने कहा कि जालान रोड के सभी स्थानीय ट्रांसपोर्ट के सभी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे, किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी,लदाई/उतराई बन्द रहेगी। गौरतलब है कि 26 फरवरी को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से माल ढुलाई व उठाव ठप रखने की घोषणा की गई है। बैठक में एसबी सिंह, सुनील सिंह चौहान, रनजीत तिवारी, बिंन्दुल वर्मा, ऋषिदेव यादव, दिनेश चौबे, पवन केडिया, श्याम लाल अग्रवाल, अरुण सिंह,सुभाष पिलानी, सतीश कुमार इंद्रेश कुमार आदि उपस्थित थे।