33 हजार वोल्ट तार के तीन बिजली पोल गिरे, बिजली आपूर्ति ठप

अनगड़ा प्रखंड में शनिवार को बिजली संकट की स्थिति गंभीर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:30 AM (IST)
33 हजार वोल्ट तार के तीन बिजली पोल गिरे, बिजली आपूर्ति ठप
33 हजार वोल्ट तार के तीन बिजली पोल गिरे, बिजली आपूर्ति ठप

संसू, अनगड़ा : अनगड़ा प्रखंड में शनिवार को बिजली संकट की स्थिति गंभीर हो गई। खेलगाव पावर ग्रिड से बेड़वारी पावर स्टेशन आनेवाली 33 हजार मेन लाइन केतीन पोल दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गिर गए। गाड़ी गाव के पास खेतों में तीनों पोल गिरा। इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। शनिवार को दिनभर किए गए प्रयास के बावजूद गिरे हुए बिजली पोल की मरम्मत नहीं की जा सकी। विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, सहायक अभियंता अमित अंबर कच्छप व कनीय अभियंता अमित कुमार बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में लगे रहे। पर, रात तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि रविवार को बिजली आपूर्ति ठीक हो पाएगी। दलदले खेत में बिजली पोल के गिरने व लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत अभियान में परेशानी हो रही है। हालाकि, नामकुम ग्रिड से पावर लेकर समय समय पर अनगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से अनगड़ा प्रखंड में बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। बारिश होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है। बताया जाता है कि पूरे प्रखंड में ग्यारह हजार वोल्ट तार की लंबाई 76 किमी है। वहीं, एक पावर स्टेशन से इसकी लंबाई 11 किमी होनी चाहिए। साथ ही पुराना डिश होने के कारण बारिश में लगातार डिश पंचर होने से भी बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। साथ ही मेन लाइन में पेड़ों के संपर्क में आने से भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है। राची जिला बीससूत्री पूर्व उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह से कुछ ही घटे बिजली रह रही है। रात में तो बिजली गायब ही रहती है। सरकार अविलंब इस बिजली आपूर्ति को सुचारू करें। उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी