बछड़े की हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संवाद सूत्र मेराल (गढ़वा ) गुरुवार को मेराल में की गई बछड़े की हत्या के मामले में तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:07 PM (IST)
बछड़े की हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बछड़े की हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संवाद सूत्र, मेराल (गढ़वा ) : गुरुवार को मेराल में की गई बछड़े की हत्या के मामले में शुक्रवार को घटना के आरोपित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। घटना को लेकर अंचलाधिकारी यशवंत नायक द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर मेराल पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी। अंचल अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर प्रतिबंधित पशु की हत्या में शामिल मेराल निवासी सुल्तान अंसारी के पुत्र कलीम अंसारी, कौशर अंसारी तथा स्वर्गीय जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र शहादत अंसारी को मेराल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 282 /2020, के तहत धारा 295 (ए ),153 (ए)448/ 34 भादवी, एवं 11,(12), झारखंड पशु क्रूरता अधिनियम 12, झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिशोध अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों गोहत्या के मामले में पकड़े गए हैं। गौरतलब हो कि उक्त घटना को लेकर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी रोष व्याप्त है। मामले को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए उपायुक्त राजेश कुमार पाठक एवं पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे सहित अन्य पदाधिकारी मेराल पहुंच चुके हैं तथा उन्होंने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। गुरूवार को ही पदाधिकारियों ने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया था। जिसके आलोक में शुक्रवार को यह कारवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी