विदेश में नौकरी व पढ़ाई करनेवालों को 28 दिनों में लग सकेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

Covishield Vaccine COVID Vaccine केंद्र सरकार की गाइडलाइन को झारखंड में लागू करने के निर्देश जारी किया गया है। लोगों को यह सुविधा 31 अगस्त तक के लिए मिलेगी। इसके लिए लाभुकों को नौकरी नामांकन तथा ट्रेवल संबंधित आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 03:20 PM (IST)
विदेश में नौकरी व पढ़ाई करनेवालों को 28 दिनों में लग सकेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
Covishield Vaccine, COVID Vaccine केंद्र सरकार की गाइडलाइन को झारखंड में लागू करने के निर्देश जारी किया गया है।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। विदेशों में नौकरी व पढ़ाई करनेवाले लोगों को अब न्यूनतम चार सप्ताह अर्थात 28 दिनों में कोविशील्ड की दूसरी डोज लग सकेगी। केंद्र द्वारा इसे लेकर जारी गाइडलाइन को झारखंड में लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके तहत विदेशों में नौकरी, पढ़ाई करेनवाले तथा टोक्‍यो ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वालों के लिए कोविशील्ड की दूसरी डोज न्यूनतम 28 दिनों में दी जा सकती है।

विदेशों में नौकरी करने वाले तथा पढ़ाई करने वाले लोगों को यह सुविधा 31 अगस्त तक के लिए मिलेगी। इसके लिए लाभुकों को नौकरी, नामांकन तथा ट्रेवल संबंधित आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे। बता दें कि आम लोगों के लिए कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह का अंतराल रखा गया है। विदेशों में नौकरी या पढ़ाई करनेवाले या टोक्‍यो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा बननेवाले खिलाड़ी इससे पहले भी दूसरी डोज ले सकते हैं।

18 से 44 वर्ष के लिए कोविशील्ड की 1,84,460 डोज मिली

झारखंड में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविडशील्ड की 1,84,460 डोज वैक्सीन की आपूर्ति कंपनी ने कर दी है। यह डोज जिलोंं को भेज भी दी गई है। विशेष कार्य पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलावार वैक्सीन का आवंटन करते हुए इस बाबत सभी जिलों के सिविल सर्जन को सूचना प्रेषित कर दी है।

किस जिले के लिए मिली कितनी डोज

वैक्सीन   डोज

बोकारो 11530

चतरा 5830

देवघर 8340

धनबाद 15010

दुमका 7390

पू. सिंहभूम 12830

गढ़वा 7400

गिरिडीह 13000

गोड्डा 7340

गुमला 5730

हजारीबाग 9700

जामताड़ा 4420

खूंटी 2980

कोडरमा 4010

लातेहार 4070

लोहरदगा 2580

पाकुड़ 5030

पलामू 10850

रामगढ़ 5310

रांची 16300

साहिबगंज 6430

सरायकेला- खरसावां 5960

सिमडेगा 4020

प. सिंहभूम 8400

कुल 184460

chat bot
आपका साथी