ऐसे करें पूजा का आयोजन, न लगे भीड़

जाग दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रण संवाददाता रांची दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:56 AM (IST)
ऐसे करें पूजा का आयोजन, न लगे भीड़
ऐसे करें पूजा का आयोजन, न लगे भीड़

जागरण संवाददाता, रांची : दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने पूजा समितियों को सैनिटाइजर, मास्क, किट आदि का वितरण नहीं करने का निर्देश दिया है। कहा कि इस तरह के आयोजन पर भीड़ लगने और कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। जिला प्रशासन ने पंडालों के पास पूजा समितियों द्वारा ऐसे किसी तरह के वितरण कार्यक्रम नहीं करने को कहा है। पूजा समितियां पंडाल में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग के साथ-साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसमें अपने वालेंटियर्स का सहयोग लेंगे। सफल कराटेकारों के बीच बेल्ट का वितरण

जागरण संवाददाता, रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी आरा गेट स्थित आर्यन क्लब प्रशिक्षण केंद्र में कराटे ग्रेडिंग में सफल कराटेकारों के बीच बेल्ट व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। शाखा प्रशिक्षक सेंसाई आशीष कुमार ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। निशिता भूत कुमार, अयूब भूत कुमार, वीर बक्शी रणबीर एवं सूरज को आरेंज बेल्ट प्रदान किया गया। राजनीतिक लाभ के लिए लोबिन को हो रहा घेरने का प्रयास

जासं, रांची: क्षेत्रीय जनविकास विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष दयानंद मिश्रा ने मंगलवार को मोरहाबादी में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि विधायक लोबिन हेमब्रोम का बयान किसी के अपमान के लिए नही, बल्कि समाज में सिमटती अनुशासन का बखान है। समाज को तीव्रगति से आगोश में ले रही घृणित घटनाओं से व्यथित नेता ने सत्य का सहारा लिया। अभिभावकों को अवश्य देखनी चाहिए कि हमारे बच्चों का क्रियाकलाप क्या है। उनकी संगति कैसी है। आधुनिकता के इस अंधे दौर में लोगों की आंखे सिर्फ तब ही खुलती है जब किसी तरह की घटनाएं हो जाती है। दयानंद मिश्रा ने कहा कि विधायक ने ना तो दोषियों का बचाव किया और ना ही पीडि़तों को पीड़ा पहुंचाई। किन्तु कुछ लोग इसमें राजनैतिक हित साधने के लिए तत्पर दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी