रांची में घर में घुस कर चोर ने चुराई लैपटॉप, फिर आराम से चलता बना; कैमरे में कैद हुई घटना

रांची के हिनू शुक्ला कॉलोनी में एक घर से लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में चोर घर में घुसकर लैपटॉप ले जाता दिखा है। चोर ने घर में घुसकर लैपटॉप चुरा लिया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:10 AM (IST)
रांची में घर में घुस कर चोर ने चुराई लैपटॉप, फिर आराम से चलता बना; कैमरे में कैद हुई घटना
रांची में घर में घुस कर चोर ने चुराई लैपटॉप, फिर आराम से चलता बना। प्रतीकात्मक तस्वीर। जागरण

रांची, जासं । रांची के हिनू शुक्ला कॉलोनी में एक घर से लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में चोर घर में घुसकर लैपटॉप ले जाता दिखा है। एक चोर घर में घुसकर शिव कुमार पोद्दार नामक व्यक्ति के घर से लैपटॉप चुरा लिया। चोरों ने इस घटना को बीते गुरुवार दोपहर में अंजाम दिया है। इस संबंध में शिव कुमार ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की दोपहर खाना खाने के लिए शुक्ला कॉलोनी स्थित घर पर आया था। इस दौरान उनके घर के बगल में स्थित कार्यालय से चोरों ने लैपटॉप उड़ा लिया। शिव कुमार ने आशंका जतायी है कि उनके दुकान से सामान खरीदने वाले व्यक्ति ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है।

एचईसी में दुकान किराया समस्या का जल्द होगा समाधान

जगन्नाथ नगर व्यवसाई महासंघ और एचईसी प्रबंधन के बीच दुकान के किराए की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना ने महासंघ को विश्वास दिलाया कि किराए पर चल रहे विवाद का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा। साथ ही इसमें दुकानदारों के हित को भी ध्यान में रखा जाएगा। बैठक के बाद महासंघ के सचिव हरेंद्र प्रसाद ने बताया की इससे पहले उन्होंने एचईसी प्रबंधन को एक पत्र दिया था।

इसमें एचईसी परिसर में 1039 दुकानों के भाड़ा में अप्रत्याशित 27 गुना वृद्धि को दुकानदारों द्वारा भुगतान में असमर्थ होने की बात कही गई थी। इसके बाद पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में एचईसी के प्रतिनिधिमंडल और दुकानदारों के बीच किराए को लेकर सहमति बनी थी। उन्होंने निदेशक कार्मिक को उसी के अनुरूप भाड़ा वसूल करने का आग्रह किया। इस बैठक में मुख्य रूप से निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना सीओटी रामजी सिंह, महासंघ के सचिव हरेंद्र प्रसाद सतपाल गुप्ता एवं विधायक नवीन जायसवाल के प्रतिनिधि विनय कुमार जायसवाल ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी