कोरोना से अभी बेखबर हैं ग्रामीण, बेड़ो बाजार में उमड़ रही खरीदारों की भीड़

बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में झारखंड सरकार द्वारा लागू एक सप्ता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 06:30 AM (IST)
कोरोना से अभी बेखबर हैं ग्रामीण, बेड़ो बाजार में उमड़ रही खरीदारों की भीड़
कोरोना से अभी बेखबर हैं ग्रामीण, बेड़ो बाजार में उमड़ रही खरीदारों की भीड़

बेड़ो : बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में झारखंड सरकार द्वारा लागू एक सप्ताह का लॉकडाउन का असर बेअसर होता दिख रहा है। एक तरफ जहा प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन को पूर्णतया कारगर बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के ऊपर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। गाव की दुकानों व बाजारों जहा अनावश्यक भीड़ लोगों का लगा रहता है। वहीं, सड़कों पर बेधड़क दो पहिया वाहन चालक इसकी धच्जिया उड़ाते देखे गए। हालाकि, पुलिस अधिकारी एवं जवान लगातार क्षेत्र में चौकसी बरते हुए हैं। लेकिन, ये वाहन चालक एवं अनावश्यक भीड़ प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए बेधड़क सडकों पर निकल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट एवं बाजारों में भी लोगों का जमावड़ा लग रहा है। अब यहां के लोगों को कौन समझाए कि अगर यहां वायरस फैला, तो सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ही होगी। वहीं, गांव के लोग हमेशा ही समूह में ही मिलते हैं।

-------

स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार हो रहे हैं संक्रमित

बेड़ो : प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ ही लोगों की सेवा में जुटे प्रशासनिक अधिकारी, डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी भी अब संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना का नया वैरियंट घातक होने के कारण लोग ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। वर्तमान में मुख्यालय स्थित सीएचसी के एक डा. सागर तिर्की की मौत हो गई है। वहीं, चार डाक्टर, पाच स्वास्थ्य कर्मी होम क्वारंटाइन में हैं। उनमें वैक्सिनेशन, जाच व लोगों की सेवा में जुटे एएनएम समेत स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने से सीएचसी में वैक्सिनेशन समेत अन्य कार्य भी प्रभावित होंगे।

-------

chat bot
आपका साथी