मवेशी को तालाब से निकालने घुसे वृद्ध की डूबकर मौत

सोनाहातू निवासी योगेंद्र अहीर 62वर्ष की मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:51 PM (IST)
मवेशी को तालाब से निकालने घुसे वृद्ध की डूबकर मौत
मवेशी को तालाब से निकालने घुसे वृद्ध की डूबकर मौत

संसू, सोनाहातू : सोनाहातू निवासी योगेंद्र अहीर 62वर्ष की मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना सुबह लगभग सात बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक योगेंद्र अहीर का भैंसा मोहन कालोनी स्थित तालाब में घुस गया था। उसी भैंसे को निकालने के लिए वह तालाब के अंदर चला गया और किसी तरह से वहीं भीतर ही फंस गया। योगेंद्र को आसपास में काम कर रहे लोगों ने तालाब में घुसते हुए देखा था, पर निकलते हुए नहीं देखा। तब लोगों को शका हुई और तालाब में घुसे। जबतक लोग उनको निकालते वे दम तोड़ चुके थे। इसके बाद उनके शव को तालाब के बाहर निकाला गया। योगेंद्र सोनाहातू स्थित एफसीआई गोदाम में मोटिया मजदूर का काम करते थे। उनके अचानक निधन की खबर से मंगलवार को एफसीआई गोदाम बंद रहा। उनका अंतिम संस्कार ही सोनाहातू स्थित मुक्तिधाम में किया गया।

---

दो दिनों बाद भी नहीं ढूंढा जा सका उदय महतो का शव

संसू, सोनाहातू : स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान सोमवार को गहरे पानी में डूबे बारेंदा, पाडुडीह के 22 वर्षीय युवक उदय महतो का शव मंगलवार को भी नहीं निकाला जा सका। मंगलवार की सुबह लगभग 24 घटे के बाद गोताखोरों की टीम ने नदी में तलाश शुरू की। पर, डूबे हुए स्थान से लगभग तीन-चार किलोमीटर तक नदी में चार-पाच घटे तक खोज किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद स्वर्णरेखा नदी के नीचे ईचागढ़-कूकड़ू प्रखंड क्षेत्र में भी तीन घटे तक तलाश जारी रखा। पर, शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ टीम के साथ सोनाहातू अंचल के कर्मी एवं पुलिस प्रशासन की टीम एएसआई दलगोविंद महतो के नेतृत्व में दिनभर युवक की तलाश में लगी रही। बताया गया कि एनडीआरएफ की टीम बुधवार को फिर से शव की तलाश शुरू करेगी।

chat bot
आपका साथी