ओवरटेक के दौरान ट्रांसफार्मर से टकराया हाइवा, बस्ती की बिजली हुई बाधित

एनएच-33 फोरलेन पर हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद बस्ती की बिजली बाधित हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:00 AM (IST)
ओवरटेक के दौरान ट्रांसफार्मर से टकराया हाइवा, बस्ती की बिजली हुई बाधित
ओवरटेक के दौरान ट्रांसफार्मर से टकराया हाइवा, बस्ती की बिजली हुई बाधित

ओरमांझी : एनएच-33, फोरलेन पर हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद बस्ती की बिजली बाधित हो गई है। रविवार की सुबह लगभग 4:30 बजे हुई इस दुर्घटना के संबंध में बताया गया है कि राची से रामगढ़ की ओर तेज गति से जा रहा हाइव जेएच01सीवाई-6900 ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय पार करते ही पहले एक अज्ञात वाहन से ओवरटेक करने के दौरान उससे टकरा गया। इसके बाद पशुपालन विभाग के कार्यालय के आगे ट्रासफार्मर लगे ग्यारह हजार बिजली लाइन के पोल से जा टकराया। दुर्घटना होते ही बिजली कट गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता थी। दुर्घटना में पोल, तार व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही समीप की बस्ती की बिजली बाधित हो गई। दूसरी ओर विभाग के बिजली मिस्त्री द्वारा बताया गया कि बाधित बिजली चालू करने में कम से कम दो से तीन दिन से ज्यादा समय लग सकता है। ट्रांसफार्मर व बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद देर शाम तक बिजली विभाग के द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया था। यह जानकारी देते हुए ओरमाझी थाना के थानेदार श्याम किशोर महतो ने बताया दुर्घटना ग्रस्त हाइवा को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कराने पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, बिजली बाधित होने से बस्ती के लोगों के सामने बिजली के साथ पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि दुर्घटना के 15 घटे बाद तक विभाग द्वारा मामला तक दर्ज नहीं कराया गया है। वैसे में विभाग की लापरवाही के कारण बाधित बिजली ठीक करने में समय लगा सकता है। ग्रामीणों द्वारा विभाग से बिजली लाइन जल्द ठीक करने माग की गई है।

chat bot
आपका साथी