दिव्यागों को मिला बैसाखी का सहारा

प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में आयोजित आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भ्भीड़ लग रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:32 AM (IST)
दिव्यागों को मिला बैसाखी का सहारा
दिव्यागों को मिला बैसाखी का सहारा

संसू, ओरमाझी : प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में आयोजित आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम में वृद्ध, विधवा, दिव्याग व जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ रही है। कार्यक्रमसे जहा जरूरत मंद लाभान्वित हो रहे हैं। शनिवार को प्रखंड के चुटूपालू पंचायत में आयोजित आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी योजना का लाभ लेने वालों जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रमुख बुधराम बेदिया, उपप्रमुख जयगोविंद उर्फ लालू साहू, जिप सदस्य सरिता देवी, बीडीओ विजय सोनी व सीओ विजय केरकेट्टा ने दिव्याग लोगों के बीच ट्राइसाइकिल, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, पेंशन व रोजगार योजना सहित कई योजनाओं के स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण किया। अनिल कुमार ने कहा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित पेपर के साथ आवेदन जमा करें। गाव के सभी जरूरतमंदों को योजना से जोड़ा जाएगा। वहीं लालू साहू ने गरीब जरूरत मंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकारी पदाधिकारी कर्मी के साथ क्षेत्र के युवाओें की सराहना की। दिव्यांगता योजना के लाभ लेने वालों में लालू महतो, श्रवण बेदिया, तिला देवी, अमीन महतो व पेंशन स्वीकृति पत्र लेने वालों 85 वर्षीय वृद्ध महिला मुलिया देवी सहित कई गरीबों के चेहरे खिल गए। उन लोगों ने कहा योजना का लाभ लेने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाकर थक चूके थे। अब योजना का लाभ मिलने की उम्मीद भी छोड़ दिए थे। द्वार पर आकर योजना का लाभ देने के लिए आभार भी जताया। मौके पर बीएसओ विरेंद्र कुमार, प्रखंड पशुचिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार, पीएचईडी के जेई प्रभुशंकर राम, समाज सेवी चतुर साहू, बालकिशोर मुंडा, बिरेंद्र मुंडा सहित प्रखंड अंचल कर्मी, मुखिया वार्ड सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे।

12 दिव्यागों व आठ महिलाओं को पेंशन स्वीकृत

संसू, अनगड़ा : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का गावों में असर दिखना शुरू हो गया। शनिवार को राजाडेरा में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 दिव्यागों व आठ विधवा द्वारा दिये गये आवेदन पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई करते हुए सभी की पेंशन योजना स्वीकृत की गई। इसी माह से इन्हें पेंशन राशि मिलने लगेगी। एकल महिला योजना योजना का भी शुभारंभ किया गया। इसमें एकल महिला या परित्यकत महिला को पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। राजाडेरा की परित्यकता पंचम देवी 40 वर्ष द्वारा दिये गये आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन योजना का लाभुक बनाया गया। रूपरू के राजू मुंडा के नौ वर्षीय दिव्याग पुत्र अर्जुन मुंडा को भी पेंशन योजना ऑन द स्पॉट स्वीकृत हुई। रूपरू के दिव्याग कुंजल पाहन, खेरवाकोचा के दिव्याग विलास मिंज, सूपा के दिव्याग सुशील देवी, धुरलेटा के दिव्याग राजेन्द्र बेदिया सरकार के इस कार्यक्रम से खुश दिखे। कुंजल पाहन ने बताया कि आज ही आवेदन दिए और पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र थमा दी गई। विलास मिंज ने बताया कि सरकार की यह योजना हमेशा चलती रहे। इसके अलावे अन्य परिसंपतियों का वितरण किया गया। इस मौके जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, अनगड़ा बीडीओ उत्तम प्रसाद, अनगड़ा के सीओ पुष्पक रजक, अनगड़ा अंचल निरीक्षक शैलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, सासद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, राजाडेरा मुखिया मोतीराम मुंडा, पंसस संध्या बाडो, राजेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

सभी पहुंचे थे मास्क लगाकर : कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राजाडेरा में आयोजित कार्यक्रम में अधिकाश ग्रामीण मास्क पहने पहुंचे थे। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, प्रशासन की ओर से उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया।

chat bot
आपका साथी