मनचलों की शिकायत लेकर खलारी थाना पहुंचीं छात्राएं

मनचलों की शिकायत लेकर खलारी मोहनगर स्थित एक स्कूल की नौवीं व दसवीं की छात्राएं खलारी थाना पहुंचीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:30 AM (IST)
मनचलों की शिकायत लेकर खलारी थाना पहुंचीं छात्राएं
मनचलों की शिकायत लेकर खलारी थाना पहुंचीं छात्राएं

संसू, खलारी : मनचलों की शिकायत लेकर खलारी मोहनगर स्थित एक स्कूल की नौवीं व दसवीं की छात्राएं शुक्रवार को खलारी थाना पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल से छुट्टी के बाद कुछ छात्राएं अपने घर जा रही थीं। इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार तीन लड़के छात्राओं के आगे पीछे करने लगे। धीरे-धीरे अन्य छात्राएं अपने घर चली गईं। पर, एक छात्रा सुभाषनगर जाने के लिए अकेले बच गई। अकेले पाकर बाइक पर सवार तीन में से दो लड़के डकरा पेट्रोल पंप के निकट छात्रा के नजदीक आए और फब्तिया कसने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर लड़के भाग गए। शुक्रवार की सुबह छात्राएं स्कूल पहुंचीं। मनचलों की पहचान हो गई थी। वे मोहननगर के ही रहने वाले हैं। नौवीं व दसवीं की छात्राएं एकजुट होकर करीब साढ़े नौ बजे उन मनचलों के घर पर पहुंच गईं। एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा खलारी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इधर, पुलिस थाना क्षेत्र में ही एक अन्य छात्रा की दुर्घटना में हुई मौत मामले में लगी थी। थाना प्रभारी मनचलों के घर गए, लेकिन वे नहीं मिले। बाद में छात्राएं व छात्र एकजुट होकर विद्यालय के शिक्षकों के साथ खलारी थाना पहुंच गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम को पूरी घटना से अवगत कराया। छात्रा की ओर से थाने में लिखकर दिया गया है कि स्कूल आने-जाने के क्रम में मनचले फब्तिया कसते हैं। इससे वे असहज महसूस करती हैं। पुलिस इनपर नकेल कसे, ताकि निर्भीक होकर छात्राएं स्कूल आना-जाना कर सकें। थाना प्रभारी ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया।

------

पाठशाला बना खलारी थाना, इंस्पेक्टर ने पढ़ाया पाठ, बच्चों ने दिए जवाब

शुक्रवार को खलारी थाना पाठशाला बना हुआ था। शिक्षक थे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम। मनचलों की शिकायत लेकर थाना पहुंचीं छात्राओं की थाना प्रभारी ने खूब सराहना की। उन्होंने सभी को अपना मोबाइल नंबर दिया और किसी भी परेशानी में सीधे जानकारी देने कहा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं व साथ आए कुछ छात्रों से विज्ञान व गणित के कई सवाल पूछे और आर्किमिडीज लॉ, ओम्स लॉ सहित अन्य विषयों को बताया। बच्चों के जवाब से थाना प्रभारी काफी खुश हुए और सभी को मिठाई खिलाई।

chat bot
आपका साथी