पर्व पर कोविड का प्रभाव, इस बार वैक्सीन वाली राखी

सावन की आखिरी सोमवारी खत्म हो गई। अब 22 अगस्त को राखी का त्योहार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 07:00 AM (IST)
पर्व पर कोविड का प्रभाव, इस बार वैक्सीन वाली राखी
पर्व पर कोविड का प्रभाव, इस बार वैक्सीन वाली राखी

जासं, रांची: सावन की आखिरी सोमवारी खत्म हो गई। अब 22 अगस्त को राखी का त्योहार है। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार को लेकर राजधानी रांची सहित हर जिले के शहर से लेकर गांव तक के बाजार सज गए हैं। इस वर्ष बाजार में 20 रुपये से 44 हजार रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध है। सबसे सस्ती रेशम की पारंपरिक राखी है। जबकि डिजाइन के साथ राखी की कीमत भी अलग-अलग है। वहीं सोने और चांदी की राखी भी उपलब्ध है। सोने की मिडिल रेंज की राखी 44 हजार तक की है। वहीं चांदी की राखी तीन हजार से लेकर 6 हजार तक में उपलब्ध है। बाजार में बच्चों को लुभाने वाली कार्टून राखी की आकर्षक रेंज मौजूद है। इसमें डोरेमोन, छोटा भीम, बेन टेन, मोटू पतलू, बार्बी डॉल और डबलू-बबलू सहित म्यूजिक-लाइट्स राखी शामिल हैं। नहीं दिखी चाइनीज राखी

भाइयों की कलाई पर इस वर्ष भी चाइनीज राखी नहीं बंधेगी। इस वर्ष रांची का बाजार राखी के मामले में आत्मनिर्भर है। बाजार में उत्तर प्रदेश, बंगाल और मध्य प्रदेश से राखी मंगाए गए हैं। इसके अलावा बाजार में बड़ी संख्या में हैंड मेड रखियां हैं। इसे लोकल संस्था या महिला समूह के द्वारा बनाया गया है। इसके साथ ही बाजार में वैक्सीन वाले राखी की भी बेहतर डिमांड है। इस वैक्सीन वाले राखी में इंजेक्शन की आकृति बनाई गयी है। आनलाइन भी हैं आप्शन

एक ओर जहां मार्केट में राखियों की ढेरों डिजाइन सजी पड़ीे हैं, तो वहीं आनलाइन भी आप्शन मौजूद हैं। आनलाइन राखी के लिए अमेजन व फ्लिपकार्ट पर दर्जनों डिजाइन की राखियां मिल रही हैं, जिनका दाम 49 रुपये से शुरू हो रहा है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग थीम की राखी मिल रही है। वहीं आनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहनों के लिए तमाम गिफ्ट्स भी मिल रहे हैं। कपड़ा बाजार की भी चांदी

पिछले कुछ वर्षों से राखी पर बहनों को कपड़ा देने का चलन काफी बढ़ा है। ऐसे में पिछले तीन सप्ताह में अपर बाजार सहित सभी कपड़ा बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। व्यापारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद बाजार की स्थिति सामान्य होने में वक्त लगेगा। मगर राखी से लेकर तीज त्योहार तक के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वर्ष भी सावन और तीज को ध्यान में रखकर हरे कपड़ों का विशेष कलेक्शन बाजार में उपलब्ध हैं। ग‌र्ल्स कलेक्शन में इस वर्ष जींस टाप, प्लाजो, जैगिस- टीशर्ट, डिजाइनर वन पीस आदि को पंसद किया जा रहा है। वहीं वीमेन के साड़ी क्लेक्शन में सिल्क सदा बहार है। इसके अलावा शिफॉन पर लाइट वर्क, जॉर्जेट में प्रिट के साथ बॉडर पर रेशम के काम को पसंद किया जा रहा है। इस बार कांजीवरम की भी डिमांड है। मगर कोरोना संक्रमण के कारण साउथ से कपड़ों का व्यापार प्रभावित है। राखी (मूल्य रुपये में)

डोरेमान: 20-35

छोटा भीम: 20

बेन टेन: 25

मोटू पतलू:30

बार्बी डॉल: 35

डबलू-बबलू: 20

म्यूजिकल राखी: 100

चांदी(हल्का): 500

लट्टू राखी: 150

बैटमैन राखी: 150

लुम्बा राखी 20 से लेकर 350 तक,

कुंदन धागा 10 से लेकर 100 तक

स्टोन वर्क राखी: 50 से लेकर 150

वैक्सीन राखी: 80

chat bot
आपका साथी