बाइक की डिक्की खोल अपराधियों ने शिक्षक के एक लाख रुपये उड़ाए

रातू थाना से 100 मीटर की दूरी पर मा काली मंदिर के पास मंगलवार को अपराह्न 3.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:15 PM (IST)
बाइक की डिक्की खोल अपराधियों ने शिक्षक के एक लाख रुपये उड़ाए
बाइक की डिक्की खोल अपराधियों ने शिक्षक के एक लाख रुपये उड़ाए

संसू, रातू : रातू थाना से 100 मीटर की दूरी पर मा काली मंदिर के पास मंगलवार को अपराह्न 3.20 बजे के करीब एक शिक्षक चकमे, बुढ़मू थाना निवासी अनिल यादव की बाइक की डिक्की से अपराधी एक लाख रुपये, भाई की जमीन की ओरिजनल डीड व इंटर के कई प्रमाण पत्र निकालकर फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में अनिल यादव ने रातू थाने में लिखित सुचना दी है।

सूचना के अनुसार अनिल यादव ने एसबीआइ रातू शाखा से सवा तीन बजे के करीब अपने घर के निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपये निकाले। बाद में रुपये को अपनी हीरो ग्लैमर बाइक जेएच01बीआर-6190 की डिक्की में रखा। इसके बाद बाइक लेकर घर की ओर निकल गए। बीच रास्ते में तिवारी किराना स्टोर में हॉर्लिक्स का पैकेट लेने के लिए रुके। हॉर्लिक्स लेकर महज दो मिनट में ही जैसे ही बाइक की तरफ मुडे़ तो पाया कि बाइक की डिक्की खुली हुई थी। तुरंत जाच की तो पाया कि प्लास्टिक के थैले में रखा एक लाख रुपये, जमीन का ओरिजिनल डीड व इंटर का प्रमाणपत्र गायब है। इसके बाद घटना की सूचना उन्होंने रातू काठीटाड़ निवासी अपने भतीजे अरुण यादव को दी। सूचना मिलते ही अरुण यादव जो अपनी दुकान में थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। तिवारी किराना में लगे सीसीटीवी जाच करने पर पाया कि एक सफेद जींस पहने युवक डिक्की से पैसा निकालता दिखा। इसी बीच एक ब्लू पल्सर में सवार युवक वहा आता है और शायद दोनों बाइक से रातू थाना की ओर जाने वाली सड़क की ओर चले जाते हैं। मामले को लेकर भुक्तभोगी अनिल यादव की ओर से रातू थाने में दो अज्ञात के खिलाफ लिखित सूचना दी गई है। सूचना मिलते ही रातू थाना पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है। बाइक की डिक्की से पैसा निकालने वाला अपराधी सफेद जींस, भूरा शर्ट व हवाई चप्पल पहने हुए हैं। वहीं, उसका साथी ब्लु जींस व सफेद शर्ट पहने है। चेहरे पर मास्क के कारण चेहरा साफ नजर नहीं आता है।

chat bot
आपका साथी