प्रशासन हुआ सख्त, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को रोका

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर संपूर्ण झारखंड में आज स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST)
प्रशासन हुआ सख्त, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को रोका
प्रशासन हुआ सख्त, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को रोका

संसू, बेड़ो : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर संपूर्ण झारखंड में आज से सख्त लॉकडाउन नियम लगाया गया है। इसके तहत बेड़ो थाना पुलिस द्वारा रविवार सुबह से ही थानाप्रभारी मनीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महावीर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। महावीर चौक में आने-जाने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान ई-पास डबल लोड, हेलमेट, लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य आवश्यक कागजात को जाच पड़ताल की जा रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बेड़ो में पुलिस प्रशासन ने बेवजह सड़कों पर निकले कई लोगो को कड़ी फटकार भी लगाई। वहीं, बिना मास्क लगाए घूमते लोगों को फटकार लगाते हुए लॉकडाउन नियम पालन करने की सलाह देते हुए घर में रहने की अपील की। सख्ती के कारण चौक-चौराहों व सब्जी मंडी में भी आज पहले की तुलना में काफी कम भीड़ रही। सख्ती का असर सबसे ज्यादा सड़कों पर दिखा। बिना वजह घूमनेवालों ने आज घर पर ही रहना उचित समझा। क्योंकि, बिना ई-पास के लोग अपने वाहनों से नहीं चल सकते हैं। वहीं, प्रखंड प्रशासन द्वारा राची-गुमला मुख्य मार्ग पर लमकाना गाव में और लोहरदगा रोड में रतन टोली खुखरा मोड़ में चेक पोस्ट बनाया गया है। इसके अलावा हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात नजर आई, जो हर आने-जाने वालों से ई-पास देख रही है। जिनके पास ई-पास नहीं है, उन्हें फटकार लगा पुलिस वापस घर भेज रही है। इधर, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं। निजी फोर और टू व्हीलर का आवागमन न के बराबर रहा। वाहनों की आवाजाही पर पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर रही है। सुबह से बेड़ो पुलिस महावीर चौक में सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों में ई.पास की जाच करते देखी गई। पास नहीं होने के कारण कई वाहनों को लौटा दिया गया। वहीं, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को भी नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी