अपर बाजार में मंदिर के पुजारी को मारा चाकू

राची के अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय को चाकू मारकर घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:32 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:19 AM (IST)
अपर बाजार में मंदिर के पुजारी को मारा चाकू
अपर बाजार में मंदिर के पुजारी को मारा चाकू

जागरण संवाददाता, राची : राची के अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया। घटना मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे की है। तीन बदमाशों ने उन पर हमला किया। जब पुजारी मंदिर बंद कर निकल रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया। चाकूबाजी से घायल होने के बाद मंदिर के पुजारी को स्थानीय लोगों ने सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया। पुजारी की स्थिति खतरे से बाहर है। उनके कमर के आसपास चाकू लगा है। इसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। हालाकि चाकूबाजी के बाद हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद की वजह से पुजारी पर हमला किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन में जुट गई है। कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद में हमले की बात सामने आ रही है।

-----

विवाहिता की मौत को परिजनों ने बताया हत्या, पुलिस जुटी जाच में

जागरण संवाददाता, राची :

रातू इलाके में विवाहिता की संदेहास्पद मौत के मामले को परिजनों ने हत्या बताया है। इस मामले में पुलिस आरोपित पति चितरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विवाहिता ममता कुमारी के परिजनों ने पति पर हत्या करने के आरोप में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ममता कुमारी के भाई दीपक के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। परिजनों का आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया गया था। मूलरूप से रोहतास की रहने वाली ममता की शादी वर्ष 2013 में इंडियन ओवरसीज के बैंक मैनेजर चितरंजन कुमार के साथ हुई था। उसका एक बेटा है, जिसका नाम आर्यन बताया गया है। चितरंजन कुमार पति ममता कुमारी के साथ रातू थाना क्षेत्र के रानी बगीचा रोड नंबर एक में किराए के मकान में रहता था। बीते 26 मई को ममता कुमारी का शव पंखा से लटकते मिला पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार ममता के बच्चे को सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया था, जिसे परिजनों की माग पर ममता के परिजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी