झारखंड के कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिका एवं अन्य कर्मियों के रिक्त पदों पर बहाली, जानें विस्‍तार से

Recruitment for Teachers in Kasturba Schools Jharkhand News 203 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिका एवं अन्य कर्मियों के 632 रिक्त पदों पर बहाली होगी। शिक्षा सचिव ने सभी उपायुक्तों को 31 जुलाई तक नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। राज्य स्तर पर 25 जून को विज्ञापन जारी होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:03 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:06 PM (IST)
झारखंड के कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिका एवं अन्य कर्मियों के रिक्त पदों पर बहाली, जानें विस्‍तार से
Recruitment for Teachers in Kasturba Schools 203 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिका एवं कर्मियों के 632 रिक्त पदों पर बहाली होगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड के 203 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मियों के 632 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार द्वारा इन पदों को भरने के लिए बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी इन्हें भरा नहीं जाता। अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने इन पदों को भरने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। उन्होंने सभी उपायुक्तों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इन पदों को भरने के लिए समय सीमा तय कर दी है। शिक्षा सचिव ने निर्धारित समय सीमा के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए 31 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने काे कहा है।

15 अगस्त तक चयनित शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का विद्यालयों में पदस्थापन कर दिया जाएगा। शिक्षा सचिव ने ये निर्देश देते हुए सभी उपायुक्तों से कहा है कि पद रिक्त रहने के कारण केंद्र से मानदेय की राशि नहीं मिल पाती। साथ ही इससे छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। उन्होंने नियुक्ति संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं की अलग-अलग समय सीमा तय करते हुए उसे पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही इसके लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।

इतने पद हैं रिक्त, होगी नियुक्ति

पूर्णकालिक शिक्षिका : 383

लेखापाल : 32

रसोइया : 25

सहायक रसोइया : 88

रात्रि प्रहरी : 104

इस समय सीमा तक पूरी होंगी प्रक्रियाएं

- रोस्टर का निर्माण तथा उपायुक्त से अनुमोदन : 15 जून

- अनुमोदित रिक्ति एवं रोस्टर राज्य परियोजना कार्यालय को भेजना : 18 जून

- राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सभी जिलों के लिए विज्ञापन का प्रकाशन : 25 जून

- अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 10 जुलाई

- जिला कार्यालय द्वारा आवेदनों का डाटाबेस तैयार करना : 20 जुलाई

- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों का चयन : 31 जुलाई

- चयनित सूची राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा जाना : 07 अगस्त

- जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विद्यालयवार चयन व पदस्थापन : 15 अगस्त

chat bot
आपका साथी