आंदोलन और आधी रात तक बवाल काटने के बाद रांची के बुंडू टोल प्‍लाजा पर टैक्‍स वसूली शुरू

Jharkhand Newsविधायक विकास मुंडा(MLA Vikas Munda) के पहल पर देर रात टॉल प्रबंधन(Toll Management) से वार्ता हुई। टॉल प्रबंधन स्थानीय निजी चार पहिए को टैक्स मुक्त(Tax Free For Four Wheelers) करने का फैसला किया। ट्रक एवं बसों को टैक्स(Tax On Trucks And Buses) में रियायतें देने को लेकर राजामंदी हुई।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 11:52 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 11:53 AM (IST)
आंदोलन और आधी रात तक बवाल काटने के बाद रांची के बुंडू टोल प्‍लाजा पर टैक्‍स वसूली शुरू
आधी-रात को हुआ टॉल प्रबंधन से वार्ता, जानें..... फिर कब शुरू हुआ टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली

बुंडू (जागरण संवाददाता)। Jharkhand News : विधायक विकास मुंडा (MLA Vikas Munda) के पहल पर देर रात टॉल प्रबंधन (Toll Management) से वार्ता हुई। टॉल प्रबंधन स्थानीय निजी चार पहिए को टैक्स मुक्त (Tax Free For Four Wheelers) करने का फैसला किया। ट्रक एवं बसों को टैक्स (Tax On Trucks And Buses) में रियायतें देने को लेकर राजामंदी हुई। लगभग आधी रात(Mid-Night) को धरना-प्रदर्शन(Protest) समाप्त करने की घोषणा हुई, फिर उसके बाद ही टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वसूली शुरू हो सकी।

आइए जाने आधी-रात को हुआ क्या.......

रांची- टाटा राजमार्ग स्थित टॉल प्लाजा पर हो हंगामा और देर रात तक चली वार्ता के बाद स्थानीय झामुमो विधायक के हस्तक्षेप एवं उनके आवास पर टॉल प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद टोल प्रबंधन स्थानीय नागरिकों, ट्रक एवं बस संचालकों की मांगे मान ली है। वार्ता में विधायक विकास मुंडा एसडीएम अजय कुमार साव ,एसडीपीओ अजय कुमार ,टॉल प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट निर्देशक विजय कुमार जोनल हेड आशुतोष पारिख शामिल हुए।

पुनः टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरू

आधी रात विधायक एसडीएम अजय कुमार साव,एसडीपीओ अजय कुमार के साथ टॉल गेट पहुंचकर धरने पर बैठे नागरिकों को टॉल प्रबंधन द्वारा सभी मांगे मानने की घोषणा की। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दी गई। इधर विधायक ने टॉल प्रबंधन को टॉल गेट के दोनों ओर स्थानीय लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता देने एवं एम्बुलेंस आदि एमरजेंसी सेवा के लिए एक गेट खुली रखने हिदायत दी है। इधर गुरुवार से पुनः टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी