रांची में होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला, दो साल बाद JSCA स्टेडियम में अंतरराष्‍ट्रीय मैच

T20 Cricket Match JSCA Ranchi Jharkhand News भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में 19 नवंबर को सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग दो साल के बाद जेएससीए स्‍टेडियम में अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:06 PM (IST)
रांची में होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला, दो साल बाद JSCA स्टेडियम में अंतरराष्‍ट्रीय मैच
T20 Cricket Match, JSCA Ranchi, Jharkhand News रांची का जेएससीए स्‍टेडियम।

रांची, खेल संवाददाता। लंबे अरसे के बाद रांची के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का मौका मिलेगा। इस वर्ष (2021) नवंबर माह में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। दौरे में मेहमान टीम तीन टी-20 मुकाबले के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे का दूसरा टी-20 मुकाबला 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम रांची में खेला जाएगा। पहला टी-20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में व तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

दो साल बाद रांची में होगा अंतरराष्ट्रीय मैच

लगभग दो साल के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था।

चार साल बाद टी-20 मैच का होगा आयोजन

जेएससीए स्टेडियम में लगभग चार साल के बाद टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अंतिम टी-20 मुकाबला सात अक्टूबर 2017 को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

झारखंड अंडर-19 बालक बालिका क्रिकेट टीम घोषित

विनू मांकड क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी गई है। वही जूनियर नेशनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंडर-19 टीम भी सोमवार को घोषित कर दी गई। झारखंड 19 बालक टीम का नेतृत्व राजन दीप सिंह और बालिका टीम का नेतृत्व प्रीति तिवारी करेंगी। बालक टीम अपना पहला मैच 28 सितंबर को सौराष्ट्र से और बालिका टीम तमिल नाडु से मुकाबला करेगी। टीम की घोषणा झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय नेकी। टीम इस प्रकार है-

अंडर-19 बालक टीम, अभिषेक यादव, आदित्य सिंह, अमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार सिंह, हर्ष देव गौतम, हर्ष राज, हिमांशु द्विवेदी, कुमार अंकित, ओम सिंह, राजन दीप सिंह, रौनक कुमार, रॉबिन मिंज, साहिल राज, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, उमर मलिक, कोच रतन कुमार और अरुण विद्यार्थी। ट्रेनर महादेव सिंह, फिजियो देवाशीष पंडा।

अंडर-19 बालिका टीम, अनुष्का परमार , आनंदिता किशोर, प्रीति तिवारी, पलविका राठौड़, लक्ष्मी कुमारी मुर्मू, प्रीति कुमारी, कुमारी सविता, कोमल कुमारी, खुशबू कुमारी, उर्मिला कुमारी, हिना अनीश, रिया राज, सिंपी कुमारी, सिमरन निशा मंसूरी, ईशा केसरी, पुष्पा कुमारी। कोच, दीपक कुमार और अंजना कुमारी। ट्रेनर देवेश चंद्र, फिजियो सतविका कपिला।

chat bot
आपका साथी