Jharkhand Gymnastics: समापन समारोह में जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने किया चकित कर देने वाला प्रदर्शन

Jharkhand Gymnastics लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट तथा झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के तत्वाधान में जूनियर जिमनास्टिक खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम नामकुम में किया गया I शिविर विकास कोचे निशिकांत पाठक तथा गोविंद झा के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा था।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:02 PM (IST)
Jharkhand Gymnastics: समापन समारोह में जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने किया चकित कर देने वाला प्रदर्शन
जूनियर जिमनास्टिक खिलाड़ियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।

रांची, जासं। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट तथा झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे जूनियर जिमनास्टिक खिलाड़ियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम, नामकुम में किया गया I यह प्रशिक्षण शिविर विकास कोचे, निशिकांत पाठक तथा गोविंद झा के संरक्षण में किया जा रहा था। प्रशिक्षण शिविर में राजवीर, प्रदीप कुमार, पप्पू कुमार, राहुल ठाकुर, नैन कच्छप, आकांक्षा, दीपिका, सुरभि थापा, मास्टर अंकू तथा अन्य खिलाड़ियों के साथ कुल 38 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी क्लब के जन संपर्क पदाधिकारी लायन राम कृष्ण जी ने दी।

उन्होंने बताया कि समापन समारोह में जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने अपना बहुत ही रोचक एवं चकित कर देने वाला प्रदर्शन सभी लायन सदस्यों के समक्ष किया जो काफी सराहनीय रहा I क्लब के द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टिसिपेट करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया गया एवं जिमनास्टिक खेल के उपकरण के रख रखाव के लिए कुछ आर्थिक सहयोग भी दिया गया I इस अवसर पर खिलाड़ियों को फल एवं पौष्टिक आहार भी दिया गयाI इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि हमारे द्वितीय उप जिलापाल लायन कमल जैन एवं विशेष अतिथि लायंस इंटरनेशनल के एरिया लीडर व पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन लायन राजीव लोचन थे I

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन संदीप केडिया, लायन राजीव रंजन, को-चेयरमैन लायन राम कृष्ण एवं गाइड लायन दिवाकर राजगढ़िया थे I इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष लायन दिवाकर राजगढ़िया, उपाध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, लायन संदीप केडिया, लायन सीमा केडिया, लायन राजीव रंजन, लायन राम कृष्ण, लायन रवि आनंद, लायन पारस थापा, लायन प्रीति थापा, गोविंद झा के साथ क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे I

chat bot
आपका साथी