अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में लगेगा 50 ऑक्सीजनयुक्त बेड

बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में कोविड का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया है कोविड सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:30 AM (IST)
अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में लगेगा 50 ऑक्सीजनयुक्त बेड
अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में लगेगा 50 ऑक्सीजनयुक्त बेड

बुंडू : बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में कोविड का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया है, कोविड संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग बड़ी संख्या में मर रहे हैं। इसके लिए अब जिम्मेदारों ने पहल शुरू की है। इसके तहत अब बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाने की पहल की जा रही है। दैनिक जागरण में विगत आठ मई के अंक में लोग मर रहे हैं, क्षेत्र के चिकित्सक राजधानी में प्रतिनियुक्त शीर्षक से बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में कोविड संक्रमण की भयावह स्थिति को लेकर समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों ने स्थानीय अनुमंडल प्रशासन को आड़े हाथ लिया था। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा, उपायुक्त छवि रंजन, बुंडू एसडीएम एस समीरा एवं सिविल सर्जन द्वारा बुंडू अनुमंडल अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अस्पताल की आधारभूत संरचना एवं संसाधनों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में अन्य बुनियादी सुविधा सहित 50 ऑक्सीजनयुक्त बेड भी लगेगा। मौके पर निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त राँची ने बताया कि विधायक की मांग के आलोक में बहुत जल्द बुंडू अस्पताल में 50 बेड ऑक्सीजनयुक्त बेड लगाया जाएगा, ताकि पूरे पंचपरगना क्षेत्र के बुंडू, तमाड़, अड़की, सोनाहातू और राहे प्रखंड के लोगों को इसका लाभ मिले। जल्द ही यहां के डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति रद कर तमाड़ और बुंडू अस्पताल भेज दिया जाएगा । उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक द्वारा कोरोना मरीजों के लिए निजी खर्च से दवा, किट उपलब्ध कराया गया था। फिर विधायक मद से 25 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया था। अब विधायक की पहल पर बुंडू में 50 ऑक्सीजनयुक्त बेड लग रहा है, जो पूरे बुंडू, तमाड़ और अड़कीवासियों के लिए संजीवनी का काम करेगा। मौके पर विधायक विकास कुमार मुंडा, उपायुक्त छवि रंजन, एसडीएम समीरा एस, सिविल सर्जन रांची, बुंडू अस्पताल उपाधीक्षक, विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, बबलू कुंडू और अरविंद कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी