छात्रों ने कुलपति के चैंबर के बाहर दिया धरना, दिया अल्टीमेटम

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में विद्यार्थियों ने कुलपति केचैँंबर की तालाबंदी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 06:00 AM (IST)
छात्रों ने कुलपति के चैंबर के बाहर दिया धरना, दिया अल्टीमेटम
छात्रों ने कुलपति के चैंबर के बाहर दिया धरना, दिया अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में विद्यार्थियों ने कुलपति के चेंबर की तालाबंदी की और चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। 2014-17 बैच के आंदोलनरत विद्यार्थियों में शामिल रोशन ने बताया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के आगामी दीक्षा समारोह में केवल सत्र 2018, 19 और 20 के विद्यार्थियों को शामिल किया जा रहा है। सत्र 2014-17 बैच के विद्यार्थी मूल रूप से रांची कॉलेज के विद्यार्थी हैं। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में शामिल करे। जब इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एस एन मुंडा से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल बंद आ रहा है। फिलहाल एक घंटे से कुलपति चेंबर के बाहर विद्यार्थी धरना प्रदर्शन पर हैं।

उल्लेखनीय है कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षा समारोह अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होगा। इसके लिए 26 अप्रैल से 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। दीक्षा समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बुलाए जाने पर सहमति बनी थी। समारोह के दौरान पीजी के पहले बैच के पास आउट छात्रों को उपाधि भी प्रदान की जाएगी लगभग 34 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। वहीं 903 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। कुलपति की अनुपस्थिति में प्रभारी रजिस्ट्रार अमर तिर्की ने विवि के प्रतिनिधि के तौर पर प्रो राजेश कुमार को प्रतिनिधि के तौर पर वार्ता के लिए भेजा , प्रो राजेश कुमार ने आंदोलनकारी छात्रों से कहा कि विवि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी एवम धरना समाप्त करने की अपील की। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। छात्र नेता जनसेवक कुमार रौशन ने कहा कि दो दिनों के अंदर यदि इस मामले पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे । मौके पर जनसेवक कुमार रौशन , महेश कु मनीष , रोहित सिन्हा ,अनिकेत चौरसिया , पिया बर्मन , वसीम अकरम , नितेश यादव हिमांशु मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी