ओरमांझी में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने किया हंगामा

सीबीएसई द्वारा एवरेज मार्किंग कर दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:29 PM (IST)
ओरमांझी में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने किया हंगामा
ओरमांझी में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने किया हंगामा

संसू, ओरमांझी/चुटूपालू : सीबीएसई द्वारा एवरेज मार्किंग कर दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इससे असंतुष्ट कलकता पब्लिक स्कूल, ओरमाझी के छात्रों ने मंगलवार को स्कूल में तोड़-फोड़ की। स्कूल गेट के आगे प्रदर्शन कर सीबीएसई बोर्ड व स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताए। तोड़-फोड़ व प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर नाराजगी जता रहे थे। स्कूल से कुल 41 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी छात्र उत्तीर्ण तो हो गए। पर, तीन छात्रों के लगभग 80 फीसद तक अंक छोड़, सभी छात्रों का 60 फीसद या उससे भी कम ही अंक आए हैं। छात्रों का कहना है पूर्व में कक्षा नौ व प्री एग्जाम में सभी का 80 से 90 प्लस तक अंक आए हैं। जब प्रैक्टिकल की परीक्षा ली ही नहीं गई, तो फिर 20 में मात्र 13-13 अंक कैसे दिए गए हैं। छात्रों द्वारा संस्थान व सीबीएसई बोर्ड पर जानबूझकर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा था। हो-हंगामे की सूचना मिलने के बाद ओरमाझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रबंधक द्वारा बताया गया कि रिजल्ट खराब होने में स्कूल की कोई भूमिका नहीं है। इसके बाद सभी छात्र व अभिभावक वापस लौटे।

------

गेट तोड़कर अंदर चले गए

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों व अभिभावक की नाराजगी देखते हुए। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रवेश द्वारा अंदर से बंद कर दिया गया था। वहीं, छात्र गेट के आगे स्कूल की होर्डिग बोर्ड को फाड़ दिए व गमले को तोड़ डाला। कई छात्र होर्डिग पर लगे निदेशक व प्राचार्य की तस्वीर पर पत्थर भी मारे। छात्र व उनके अभिभावक अंदर जाना चाह रहे थे। जब गेट नहीं खुला तो छात्रों ने धक्का लगा कर गेट के लॉक को तोड़ डाले।

-----

छात्रों के अभिभावक को क्या है कहना

एवरेज मार्किंग से जारी परीक्षा परिणाम से छात्रों संग कई अभिभावक भी नाराज थे। सरकार द्वारा पूर्व में ही कहा गया है कि जो छात्र एवरेज मार्किंग से संतुष्ट न हों वह ऑफ लाइन परीक्षा दे सकता है। इस पर अभिभावकों का कहना है कि अन्य स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। वैसे स्कूल के छात्र किसी भी कालेज में नामांकन करा सकते हैं। अब फिर से आफ लाइन परीक्षा लिखने व पास करने से काफी देर हो जाएगी। जबतक हमारे बच्चे पास करेंगे। तबतक सभी कालेज का एडमिशन फुल हो जाएगा। ऐसे में बच्चों का एक वर्ष बरबाद हो जाएगा।

---

रिजल्ट जारी करने में स्कूल की भूमिका नहीं

स्कूल के निदेशक प्रभाश झा का कहना है कि रिजल्ट जारी करने में किसी भी स्कूल की कोई भूमिका नहीं होती। स्कूल द्वारा कक्षा-9वीं व प्री एग्जाम का परिणाम सीबीएसई बोर्ड को भेज दिया गया था। किस प्रकार एवरेज कर रिजल्ट दिया गया उसे बोर्ड को ही पता है। वैसे, जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नही हैं। वे आफ लाइन परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं।

---------

सलोनी, हिमाशु बने स्कूल टॉपर

संसू, ओरमाझी : सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। इसमें कलकता पब्लिक स्कूल ओरमाझी का परिणाम शतप्रतिशत रहा। स्कूल के कुल 41 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे। इसमें 19 छात्र प्रथम व 22 छात्र द्वितीय श्रेणी से उ‌र्त्तीण हुए। 82.4 प्रतिशत अंक के साथ सलोनी कुमारी स्कूल टॉपर रहीं। वहीं, 81.4 प्रतिशत अंक के साथ हिमाशु कुमार दूसरे व 76.2 प्रतिशत के साथ कासीस समर तीसरे टॉपर रहे। सभी को स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई दी गई है।

chat bot
आपका साथी