10 जून तक बीआईटी मेसरा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी ले सकेंगे दाखिला

बीआईटी मेसरा में दाखिले का दौर अब भी जारी है। 10 जून तक विद्यार्थी एमटेक एम फार्मा एमयूपी और एमएससी प्रोग्राम के लिए दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थियों को दाखिला ऑनलाइन लेना होगा। वेबसाइट पर इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 12:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:01 PM (IST)
10 जून तक बीआईटी मेसरा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी ले सकेंगे दाखिला
10 जून तक बीआईटी मेसरा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी ले सकेंगे दाखिला। जागरण

रांची, जासं । बीआईटी मेसरा में दाखिले का दौर अब भी जारी है। 10 जून तक विद्यार्थी एमटेक, एम फार्मा, एमयूपी और एमएससी प्रोग्राम के लिए दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थियों को दाखिला ऑनलाइन लेना होगा। वेबसाइट पर इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है। डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू बीआईटी मेसरा डॉट एसी डॉट इन पर विद्यार्थी जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

10 जून के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, बायोइंजीनियरिंग, सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग , रिमोट सेंसिंग,  स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री, फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बायोइंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, रिमोट सेंसिंग, मैथमेटिक्स फिजिक्स और आर्किटेक्चर में विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी