दुबलिया व गाड़ीहोटवार की संघर्षपूर्ण जीत

छोटानागपुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन (आयोजन समिति) राची द्वारा आयोजित राची मैच में उत्साह दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:00 AM (IST)
दुबलिया व गाड़ीहोटवार की संघर्षपूर्ण जीत
दुबलिया व गाड़ीहोटवार की संघर्षपूर्ण जीत

खेल संवाददाता, रांची : छोटानागपुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन (आयोजन समिति) राची द्वारा आयोजित राची जिला सुपर डिवीजन फुटबाल लीग में मंगलवार को बीपीएसएस दुबलिया व जीएफसी गाड़ीहोटवार की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए। मेगा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स होटवार में खेले गए पहले मैच में दुबलिया ने कांटे की टक्कर में चुटु को 1-0 से पराजित किया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। मैच का एकमात्र गोल दुबलिया के प्रदीप करमाली ने 67वें मिनट में दागा। प्रदीप करमाली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में जीएफसी गाड़ी होटवार ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में डिबडीह राची को 1-0 से हराया। गाड़ी होटवार के अजय कुमार महतो ने मैच के 60वें मिनट में गोल दागा। आसफिक अंसारी ने अजय कुमार महतो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। बुधवार को पहले मैच में जेएसएसपीएस का सामना जूनियर ईगल क्लब बुटी से व अरगोड़ा एफसी का सामना कुसई से होगा। हटिया ब्वॉयज का सामना फोर एस बड़ाम से

खेल संवाददाता, रांची : झारखंड फुटबॉल संघ (नजम अंसारी गुट) द्वारा राजधानी में फुटबॉल लीग का आयोजन पिछले दस दिनों हो रहा है वहीं छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए, गुलाम रब्बानी गुट) द्वारा बुधवार से एक और लीग का आयोजन किया जा रहा है। हटिया ग्राउंड में लीग का पहला मैच हटिया ब्वॉयज व फोर एस बड़ाम के बीच खेला जाएगा। मैच का उद्घाटन झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जेएमएम राची जिला अध्यक्ष मो. मुश्ताक आलम उपस्थित रहेंगे। हरमू यूथ ब्लू की जीत में प्रकाश चमके

खेल संवाददाता, रांची : हरमू यूथ प्रीमियर लीग में मंगलवार को हरमू यूथ ब्लू ने येलो को 96 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए ब्लू टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 194 रन बनाए। प्रकाश मुंडा ने 60, विकास ने 30 व रोहित ने 32 रन बनाए। येलो के इंद्रा ने तीन व कृष्णा ने दो विकेट लिए। जवाब में येलो की टीम 97 रनों पर आउट हो गई। प्रकाश ने 22, पार्थ ने 13 रन बनाए। ब्लू की ओर से रोहित ने तीन, अमन व अनूप ने 2-2 विकेट लिए। प्रकाश मुंडा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में हरमू यूथ येलो ने आरेंज को 87 रनों से हराया। पहले खेलते हुए हुए येलो की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 151 रन बनाए। ओम राणा ने 66, आयुष ने 35, रंजन ने 15 रन बनाए। आरेंज की ओर से प्रत्युष व सुजल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में आरेंज की टीम 64 रनों पर सिमट गई। रौनक ने 28 रन बनाए। येलो की ओर से रिशु व अर्थव ने तीन-तीन विकेट लिए। ओम राणा मैन आफ द मैच चुने गए।

chat bot
आपका साथी