Sports Competition : मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Sports Competition मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज(Metas Adventist College) में कल यानि बुधवार के दिन से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता(Sports Competition) का आयोजन शुरू होगा। प्रतियोगिताओं में एएनएम जीएनएम बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:28 PM (IST)
Sports Competition : मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Sports Competition : मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रांची जासं। Sports Competition : मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज(Metas Adventist College) में कल यानि बुधवार के दिन से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता(Sports Competition) का आयोजन शुरू होगा। कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 एवं 02 दिसंबर को कॉलेज परिसर में किया जाएगा। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में ट्रैक एंड फील्ड, ग्रुप एवं टीम प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

मेटास एड्वेंटिस्ट कॉलेज के जन संपर्क पदाधिकारी आलोक नारायण वर्मा ने बताया कि ट्रैक प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, सैक रेस, स्कीपिंग, माइल रेस, ऑब्सटेकल रेस, मार्बल एंड स्पून और वाकिंग शामिल होंगे।

फील्ड प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लांग जंप, हाई जंप एवं ट्रिपल जंप शामिल होंगे। ग्रुप प्रतियोगिता में थ्री लेग्ड रेस, नीडल एंड थ्रेड एवं बॉटल फिलिंग शामिल होगा और टीम प्रतियोगिता में रिले रेस, टग ऑफ वॉर रस्साकशी, वॉलीवाल एवं बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा।

सभी प्रतियोगिताओं में एएनएम, जीएनएम, बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे।

chat bot
आपका साथी