114 सेंटरों में केवल 20 एनआइएस प्रशिक्षक

प्रदेश में 114 सेंटरों (आवासीय व डे बोर्डिग) में मात्र 20 एनआइएस प्रशिक्षक खिलाड़ियों को तराश रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:41 AM (IST)
114 सेंटरों में केवल 20 एनआइएस प्रशिक्षक
114 सेंटरों में केवल 20 एनआइएस प्रशिक्षक

जागरण संवाददाता, रांची : प्रदेश में 114 सेंटरों (आवासीय व डे बोर्डिग) में मात्र 20 एनआइएस प्रशिक्षक खिलाड़ियों को तराश रहे हैं। बाकी सेंटरों में प्रशिक्षण पूर्व खिलाड़ी दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि खेल में कैसे सुधार होगा। राज्य बनने से पहले खेल विभाग में प्रशिक्षकों के कुल 20 पद थे। 2014 में क्रीड़ा निदेशालय का गठन किया गया और प्रशिक्षकों के कुल 72 पद शामिल करते हुए 92 पद सृजित किए गए। प्रशिक्षकों के सृजित पद के विरुद्ध अब तक केवल 20 एनआइएस डिप्लोमा प्रशिक्षक संविदा पर कार्यरत हैं। जबकि राज्य में कुल 34 आवासीय सहित 114 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं। पिछले 20 वर्षो से प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण कई प्रशिक्षक दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं। खेल प्रतिभा को नहीं मिल रहे प्रशिक्षक

प्रशिक्षकों के पलायन व खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण झारखंड राज्य डिप्लोमा प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष सह हाकी के पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपनो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य के खेल प्रशिक्षकों की नियमित नियुक्ति करने का आग्रह किया। पत्र में लिखा है कि राज्य में बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों की प्रतिभाएं हैं, लेकिन अच्छे प्रशिक्षक नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा उभर नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक बनने के पूर्व सभी प्रशिक्षक स्नातक एवं एनआइएस डिप्लोमा प्रशिक्षित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होते हैं। संविदा पर नियुक्ति होने पर प्रशिक्षकों को कम राशि देनी पड़ती है। इसलिए दूसरे राज्य जाना ही ठीक समझते हैं। सफल कराटेकारों के बीच बेल्ट का वितरण

जागरण संवाददाता, रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी आरा गेट स्थित आर्यन क्लब प्रशिक्षण केंद्र में कराटे ग्रेडिंग में सफल कराटेकारों के बीच बेल्ट व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। शाखा प्रशिक्षक सेंसाई आशीष कुमार ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। निशिता भूत कुमार, अयूब भूत कुमार, वीर बक्शी रणबीर एवं सूरज को आरेंज बेल्ट प्रदान किया गया

chat bot
आपका साथी