Shubh Vivah Muhurat 2021: इस साल शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की भरमार, देखें सालभर के शुभ लग्‍न...

Shubh Vivah Muhurat 2021 नए साल 2021 में जनवरी माह में शादी के लिए केवल एक मुहूर्त है। इस मुहूर्त में शादी नहीं कर पाए तो तीन महीने का इंतजार करना होगा। शादी के लिए मई में सबसे अधिक मुहूर्त हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:41 AM (IST)
Shubh Vivah Muhurat 2021: इस साल शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की भरमार, देखें सालभर के शुभ लग्‍न...
Shubh Vivah Muhurat 2021: शादी के लिए मई में सबसे अधिक मुहूर्त हैं।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। Vivah Muhurat 2021, Shubh Vivah Muhurat 2021 इस वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य के मकर राशि में परिवर्तन करने के साथ 16 दिसंबर से चले आ रहे खरमास का भी समापन हो गया। खरमास के समापन के साथ ही मांगलिक कार्य आरंभ हो गए हैं। खरमास समाप्ति के बाद मुंडन, गृह-प्रवेश आदि मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं, लेकिन शादी-विवाह को लेकर जनवरी में केवल एक मुहूर्त 18 जनवरी को है। इसके बाद अप्रैल से शुभ मुहूर्त बन रहा है। फरवरी और मार्च में शादी के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। अप्रैल में भी शादी के मुहूर्त आखिरी हफ्ते से शुरू हो रहे हैं।

22 अप्रैल से शुरू हो रहे शादी के मुहूर्त

आचार्य अनिल मिश्रा के अनुसार वाराणसी पंचांग के अनुसार 12 फरवरी को पूर्व दिशा में गुरु का उदय होगा, वहीं 17 फरवरी से शुक्र अस्त होंगे। शादी -ब्याह के लिए गुरु और शुक्र का प्रबल होना जरूरी है। ऐसे में वैवाहिक कार्य 22 अप्रैल से आरंभ होगा। 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक खरमास का संयोग होने से शादी ब्याह कार्य पर विराम लगेगा। वहीं इस वर्ष मिथिला पंचांग के अनुसार फरवरी में 17 और 21 तारीख को शादी का लग्न है। शादी के लिए मई माह में सबसे अधिक शुभ मुहूर्त हैं।

2021 में शुभ विवाह की तिथि

बनारस पंचांग के अनुसार

जनवरी :  18

अप्रैल:  22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मई : 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30

जून:  3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23, 24

जुलाई : 1, 2, 7, 13, 15

नवंबर : 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30

दिसंबर: 1, 2, 6, 7, 11, 13

chat bot
आपका साथी