श्री श्याम प्रभु का किया गया मनमोहक श्रृंगार

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में शुक्रवार को बैशाख कृष्ण पक्ष पर श्री श्याम प्रभु का श्रृंगार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:28 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:28 AM (IST)
श्री श्याम प्रभु का किया गया मनमोहक श्रृंगार
श्री श्याम प्रभु का किया गया मनमोहक श्रृंगार

जागरण संवाददाता, रांची : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में शुक्रवार को बैशाख कृष्ण पक्ष बरुधिनी एकादशी अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए यह भक्तिमय आयोजन शुक्रवार को किया गया। शुक्रवार को प्रात: श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया। गुलाब, जूही, बेला, मोगरा व रजनीगंधा के सुगंधित फूलों से श्री श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार से श्री श्याम प्रभु की छटा देखते ही बनती थी। श्री श्याम प्रभु के साथ ही इस अवसर पर बजरंगबली व शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार श्रद्धालुओं की ओर से किया गया। हालांकि कोरोना की गाइडलाइन के कारण मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद रहा। श्री श्याम प्रभु के दिव्य स्वरूप का भक्तगण आनलाइन दर्शन करते रहे। पूरे दिन चले अनुष्ठान के बाद रात्रि नौ बजे प्रधान आचार्य राजेश शर्मा ने श्री श्याम प्रभु की दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित की। आचार्य व मंदिर के सेवादारों ने ज्योत में आहुति प्रदान कर संपूर्ण मानव जाति पर आए महासंकट के अविलंब निवारण के लिये विशेष प्रार्थना की। संकट की घनघोर घटाएं श्याम बचा लो लाज, संकट में श्याम बाबा तेरा ही सहारा है, तेरा ही सहारा है। करोगे देर आने में ये नैया डूब जायेगी..मेरे दु:ख के दिनों श्याम बड़े काम आते हैं..आदि भजनों से श्याम देव के चरण कमलों में अरदास की गई। इस अवसर पर श्री श्याम देव को विभिन्न प्रकार का मिष्ठान, फल, मेवा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया। महाआरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी