कक्षा एक से आठ का भी संशोधित पाठ्यक्रम जारी
रांची झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा एक से आठ के लिए भी संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।
रांची : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा एक से आठ के लिए भी संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर स्कूलों के बंद रहने के कारण प्रत्येक कक्षाओं के सिलेबस में 40 फीसद की कटौती करते हुए संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया गया है। इससे पहले कक्षा नौ से बारह के लिए संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया गया था। पाठ्यक्रम में यह कटौती सिर्फ इस वर्ष के लिए की गई है।
संशोधित पाठ्यक्रम में सभी विषयों में वैसे भाग हटाए गए हैं, जिसे बच्चे अपने परिवार के बीच भी सामान्य रूप से सीखते हैं। झारखंड एवं महापुरुषों से संबंधित टॉपिक नहीं हटाए गए हैं। गणित विषय में वैसे भाग जो आगे की कक्षाओं में पढ़ाया जाता है, उसे भी हटाया गया है। इन विषयों को अगली कक्षाओं में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। साथ ही, वैसे भाग नहीं हटाए गए हैं, जो निरंतरता में आते हैं तथा जिनकी जानकारी अगली कक्षाओं में जाने से पहले जरूरी है। बता दें कि पाठ्यक्रम में कटौती को लेकर शिक्षकों की एक समिति गठित की गई थी। इस समिति की अनुशंसा पर पाठ़्यक्रम में कटौती की गई है।
संशोधित पाठ्यक्रम को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर भी जारी किया जा रहा है। साथ ही, वाट्सएप के माध्यम से इसे बच्चों को भेजा जा रहा है। बता दें कि परिषद ने पाठ्यक्रम में 40 फीसद कटौती के साथ-साथ इस बार वार्षिक परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे बच्चों को सवालों का जवाब देना आसान हो जाएगा। यह व्यवस्था सभी कक्षाओं के लिए की जाएगी। इसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा भी शामिल है।
------------------